भाई-बहनों के रिश्‍ते में झगड़े भी होते हैं, प्‍यार भी होता है और एक दोस्‍त जैसा बॉन्‍ड भी होता है. इस रिश्‍ते को और भी मजबूत बनाने का दिन है रक्षा बंधन. रक्षा बंधन का त्‍योहार भाई-बहन का त्‍योहार है. इसमें बहन अपने भाई को राखी के तौर पर रक्षा सूत्र बांधती है तो बदले में भाई बहन को तोहफा देता है और हर सुख-दुख में बहन के साथ खड़े रहने, उसकी रक्षा करने का वचन देता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार रक्षा बंधन का पर्व 30 और 31 अगस्‍त, दोनों दिन मनाया जा रहा है. अगर आप इस मौके को अपनी बहन के लिए खास बनाना चाहते हैं, तो उसे ऐसा सरप्राइज दें, जिससे आज का दिन उसके लिए हमेशा के लिए खास बन जाए.

गिफ्ट की डिलीवरी उसके घर पर कराएं

अगर बहन आपसे दूर है और आप उससे मिलने के लिए नहीं जा पा रहे हैं, तो रक्षा बंधन के मौके पर आप उसे अच्‍छा सा सरप्राइज दे सकते हैं. इस मौके पर आप उसे एक अच्‍छा सा गिफ्ट बुके के साथ भेजें. साथ में उसे एक इमोशनल सा मैसेज व्‍हाट्सएप पर लिखकर भेजें. जब वो आपका गिफ्ट रिसीव करेगी, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. ऐसे में आपका मैसेज उसे इमोशनल कर देगा और इस दिन को बेहद खूबसूरत बना देगा.

घर पर बहन की फेवरेट चीजें बनवाएं

अगर बहन आपके साथ रहती है या शादी के बाद अपनी ससुराल से आपके पास आयी है तो रक्षा बंधन के मौके पर उसके लिए वो चीजें बनवाइए जो उसकी फेवरेट हों. आपकी बहन आपकी सलामती के लिए व्रत रखती है, ऐसे में जब वो व्रत खोले, तो उसे अपनी फेवरेट चीजें जब सामने दिखेंगी, तो वो समझ जाएगी कि आप और उसका परिवार उससे कितना प्‍यार करते हैं. अगर आप कुकिंग जानते हैं, तो उसके लिए कुछ खास अपने हाथ से भी बना सकते हैं.

बचपन की जगहों पर घूमने जाएं

राखी बंधवाने के बाद पूरा दिन घर पर रहने से अच्‍छा है कि आप अपनी बहन को साथ लेकर ऐसी जगह पर जाएं, जहां आपका बचपन बीता हो. कुछ समय फुर्सत के सिर्फ बहन के साथ बिताएं और उससे उसके मन की बातों को सुनें. उसके दुख-सुख को जानें. आज के समय में किसी के पास अगर देने के लिए कुछ नहीं है, तो वो है समय. ऐसी बिजी लाइफ में अगर आप बहन को थोड़ा समय भी देंगे, तो उसे बहुत अच्‍छा लगेगा. वो जगह न सिर्फ आप दोनों की यादों को ताजा करेगी, बल्कि बॉन्‍ड भी स्‍ट्रॉन्‍ग करेगी.

कोई एक्टिविटी प्‍लान करें

अगर आपकी बहन अभी टीनेजर है, तो उसके लिए वो प्‍लानिंग करें, जो आज के बच्‍चों को पसंद आती है. आप बहन को कहीं ऐसी जगह पर लेकर जा सकते हैं, जहां तमाम एक्टिविटीज करने का मौका मिले और दोनों भाई-बहन जमकर फन कर पाएं. इसके अलावा आप उसके और परिवार के साथ मूवी देखने का प्‍लान भी बना सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें