IMD Delhi Weather: दिल्‍ली में एक बार फिर से मौसम के मिजाज बदल गए हैं. आज एक बार फिर से दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली में बारिश का ये सिलसिला इस वीकेंड तक कायम रहेगा. 13 सितंबर तक के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

कैसा रहेगा दिल्‍ली का मौसम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग की मानें तो आज 11 सितंबर बुधवार को दिल्‍ली में मध्‍यम बारिश होगी और ये‍ सिलसिला 13 सितंबर शुक्रवार तक चलेगा. 14 सितंबर से बारिश कम होने लगेगी. IMD ने दिल्‍ली में 14 और 15 सितंबर को हल्‍की बारिश और बौछार का अनुमान जताया है. 16 सितंबर को मौसम शुष्क हो सकता है. इस बीच न्‍यूनतम तापमान 23 से 25 के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 31 से 34 के बीच रहने की उम्‍मीद है.

यूपी में भी बारिश का अलर्ट

बता दें कि एक बार फिर से मॉनसून के सक्रिय हो जाने से तमाम मैदानी क्षेत्रों के साथ पहाड़ों पर बारिश जमकर हो रही है. दिल्‍ली के अलावा यूपी और राजस्‍थान में भी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज के लिए यूपी के तमाम शहरों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बिजनौर, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर और फतेहपुर शामिल हैं. 

इसके अलावा गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कांशीराम नगर, महामायानगर, इटावा, मैनपुरी, आगरा, मथुरा, एटा, फिरोजाबाद, हरदोई, कन्नौज, औरैया, फर्रुखाबाद, उन्नाव, रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, बाराबंकी, अयोध्या, लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली और गाजीपुर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.

राजस्‍थान में बारिश ने किया बुरा हाल

वहीं राजस्‍थान के भी तमाम इलाकों में मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. अजमेर जिले में तेज वर्षा से आम जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. यहां कई इलाकों में बाढ़ के हालात उत्पन्न होने के बाद सेना ने मोर्चा संभाला है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी राजस्‍थान के तमाम शहरों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही ये भी कहा है कि बारिश का सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है.