Happy Makar Sankranti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को मकर संक्रांति,पोंगल और माघ बिहू के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने सभी को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होने की कामना की. सभी को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, " साधना-ध्यान और दान-पुण्य की पवित्र परंपरा से जुड़े पावन पर्व मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं. प्रकृति के इस उत्सव पर उत्तरायण सूर्यदेव से कामना है कि वे देश के मेरे सभी परिवारजनों को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें. प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी भाषा के साथ-साथ तेलगू और कन्नड़ भाषा में भी पोस्ट कर सभी को संक्रांति की शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अलग-अलग पोस्ट कर लोगों को माघ बिहू और पोंगल के पावन पर्व की भी शुभकामनाएं दी. मोदी ने सेना दिवस पर सैन्य कर्मियों को बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सेना दिवस के अवसर पर सैनिकों को बधाई दी और कहा कि राष्ट्र की रक्षा करने और देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने में उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण है. मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "सेना दिवस पर, हम अपने सैन्य कर्मियों के असाधारण साहस, अटूट प्रतिबद्धता और बलिदान का सम्मान करते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारे राष्ट्र की रक्षा करने और हमारी संप्रभुता को बनाए रखने में उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण है. वे ताकत और प्रतिरोध क्षमता के स्तंभ हैं." साल 1949 में आज ही के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे इसलिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा बाद में फील्ड मार्शल बने थे.