Nitin Gadkari के चैलेंज पर भाजपा सांसद ने कम कर लिया 32 किलो वजन, हर एक किलो पर मिलना था ₹1,000 करोड़
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया को वजन कम करने का चैलेंज दिया था, जिसे मानते हुए उन्होंने 32 किलो वजन कम कर लिया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही उज्जैन से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) को 15 किलो वजन कम करने को लेकर एक चैलेंज दिया था, जिसे सांसद ने काफी गंभीरता से लिया और उन्होंने करीब 32 किलो वजन कम कर लिया है. बता दें कि गडकरी ने फिरोजिया को हर एक किलो वजन कम करने के लिए 1000 करोड़ रुपये देने का वादा किया था, जिसे सांसद के निर्वाचन क्षेत्र में विकास के कार्यों में लगाया जाना था. अनिल ने कहा कि मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया है और करीब 32 किलो वजन कम कर लिया है. गडकरी (Nitin Gadkari) ने फरवरी में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद से वादा किया था वह प्रत्येक किलो के लिए 1000 करोड़ रुपये देंगे और इसे क्षेत्र के विकास कार्यों में लगाया जाएगा.
फिरोजिया ने जून में ही इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए फिरोजिया ने कहा कि पीएम मोदी ने 'फिट इंडिया' मूवमेंट की शुरुआत किया है, जिससे प्रेरणा लेते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुझे मंच पर कहा था था कि हर किलो कम करने पर मुझे उज्जैन के विकास कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. मैंने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया है और अभी तक 15 किलो वजन कम किया है. मैं इसे अभी और कम करूंगा और उनके वादे के अनुसार और धन देने का अनुरोध करूंगा.
सख्त डाइट प्लान से गुजरे सांसद
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
भाजपा सांसद फिरोजिया ने कहा कि अगर वजन घटाने से उज्जैन के लिए अधिक बजट का आवंटन होता है, तो मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपनी फिटनेस पर और ध्यान रखूंगा. भाजपा सांसद ने कहा कि वह अपना वजन घटाने के लिए सख्त डाइट चार्ट का पालन कर रहे हैं.
अपने फिटनेस रूटीन के बारे में बताते हुए, फिरोजिया ने कहा, "मैं सुबह 5.30 बजे उठता हूं और फिर सुबह की सैर के लिए जाता हूं. मेरी सुबह की कसरत में दौड़ना, व्यायाम और योग शामिल हैं. मैं एक आयुर्वेदिक डाइट चार्ट का पालन करता हूं और हल्का नाश्ता करता हूं. दोपहर और रात के खाने के लिए, मैं सलाद, एक कटोरी हरी सब्जियां और मिश्रित अनाज से बनी एक रोटी खाता हूं. कभी-कभी मैं बीच-बीच में गाजर का सूप या सूखे मेवे भी लेता हूं."
2300 करोड़ रुपये के योजनाओं को मिली मंजूरी
अनिल फिरोजिया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी की चुनौती को स्वीकार करते हुए उन्होंने करीब 32 किलो वजन कम कर लिया है. अनिल फिरोजिया ने कहा, "मैंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्हें बताया और वह इसके बारे में जानकर बहुत खुश हुए. जैसा कि वादा किया गया था, उन्होंने क्षेत्र के लिए 2,300 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को मंजूरी दी है."
क्या था गडकरी का चैलेंज
बता दें कि इसी साल फरवरी में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन में एक पब्लिक इवेंट में कहा कि कभी उनका वजन 135 किलो था, लेकिन अब 93 किलो है. इसके लिए उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर भी दिखाई, जिस फोटो में उन्हें पहचानना मुश्किल है. इसे दिखाते हुए उन्होंने कहा, "मैंने फिरोजिया जी को फंड आवंटित करने के लिए शर्त रखी थी उनके प्रत्येक किलो वजन कम करने पर मैं उन्हें 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करूंगा."
04:27 PM IST