PM’s interaction with Top Indian Gamers: भारत के टॉप ऑनलाइन गेमर्स से PM Modi ने क्या बातचीत की? यहां देखें पूरा वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत के टॉप ऑनलाइन गेमर्स के साथ मुलाकात की. इस बातचीत के पूरे वीडियो का प्रसारण आज हो चुका है. यहां जानिए कि आप कहां इस वीडियो को देख सकते हैं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत के टॉप ऑनलाइन गेमर्स के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देश में गेमिंग की बढ़ती संभावनाओं और युवाओं की तमाम उम्मीदों पर भी बातचीत की. पीएम के साथ इस बातचीत में गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप प्लेयर्स नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर मौजूद रहे. अगर आप उनकी बातचीत का पूरा वीडियो देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं. आज शनिवार 13 अप्रैल को पीएम और ऑनलाइन गेमर्स की बातचीत का पूरा वीडियो (Full Video of PM’s interaction with Top Indian Gamers) सामने आ गया है.
यहां देख सकते हैं पूरा वीडियो
इस वीडियो को शनिवार की सुबह करीब 09:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा - 'गेमिंग कम्युनिटी के युवाओं के साथ शानदार बातचीत हुई... देखकर आपको भी काफी अच्छा लगेगा.' बता दें कि बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गेमिंग और गैंबलिंग के बीच लड़ाई के बारे में गेमर्स से उनके अनुभवों के बारे में पूछा. साथ ही पीएम मोदी कई गेम्स खेलते भी नजर आए. वहीं इस मुलाकात को सभी गेमर्स ने भी एन्जॉय किया.
Had a wonderful interaction with youngsters from the gaming community... You would love to watch this! https://t.co/TdfdRWNG8q
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2024
कुछ इस अंदाज में हुई मजेदार बातचीत
बता दें कि भारत में इस समय 45-55 करोड़ खिलाड़ियों का एक विशाल गेमिंग दर्शक वर्ग है. पीएम मोदी से मिलने पहुंचे गेमिंग क्रिएटर्स ने कहा कि ये उनके जीवन का सबसे ज्यादा खुशी का पल है. उन्होंने कहा कि जब पता चला कि पीएम मोदी उनसे मिलने के लिए हॉल में आने वाले हैं तो ऐसा लगा कि मानो उनकी सांसें थम सी गई हो. पीएम मोदी ने जब गेमिंग क्रिएटर्स से कहा कि आप सभी का स्वागत है, तो सभी के हावभाव बिल्कुल अलग थे. इस पर एक ने कहा कि सर, धक-धक हो रही है और पीएम की तरफ से जवाब मिला, अच्छा, होने दीजिए.
गेमर्स ने बताया अनुभव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पायल धरे ने इस मुलाकात के बारे में बताया कि हम जब पीएम मोदी से मिले तो हमें लगा ही नहीं कि हमारी उम्र में इतना अंतर है. पीएम मोदी ने इन लोगों के बीच पहुंचकर मजाक के अंदाज में कहा कि मैं कलर करके अपने बाल व्हाइट करता हूं ताकि लोगों को लगे कि मैं मैच्योर हूं. बातचीत के दौरान गेमर्स ने पीएम मोदी को बताया कि हमारी जो पौराणिक कथाएं हैं उनपर भी खूब सारे गेम आजकल तैयार किए जा रहे हैं. उन सब को इस बात की बेहद खुशी थी कि सरकार ने उनकी क्रिएटिविटी को पहचाना गया. गेमिंग क्रिएटर पायल धरे ने इस पर पीएम मोदी को बताया कि सर, इंडिया में भी लड़कियां टेक फील्ड से लगातार जुड़ रही हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने सभी के साथ गेम खेला.
10:21 AM IST