नए साल पर कम खर्च में दमन का करें प्लान, जानें कैसे जाएं और कहां घूमें
Places to Visit in Daman: दमन भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है. गुजरात के दक्षिणी हिस्से में बसा है. हर वर्ष यहां लाखों लोग घूमने आते हैं.
Places to visit in Daman: दमन भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है. गुजरात के दक्षिणी हिस्से में बसा है. हर वर्ष यहां लाखों लोग घूमने आते हैं. यह जगह नारियल, काजू, चाय, रबर के लिए जाना जाता है. यह जगह प्रकृति की गोद में बसा है. तो चलिए जानते हैं यहां कहां ठहरे, क्या खाएं और कितना लगेगा खर्च.
दमन में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय दमन में ज्यादातर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ अगस्त से अप्रैल तक घूमने आते हैं. गर्मियों में यहां का मौसम काफी ठंडा होता है. यहां कभी भी बारिश शुरु हो जाती है, इसलिए यहां जा रहे हैं तो अपने साथ छाता जरूर रखें. ट्रेन से कैसे जाएं दमन ट्रेन से डायरेक्ट दमन जाने के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है. इसके लिए आपको गुजरात के वापी रेलवे स्टेशन तक जाना होगा. वहां से टैक्सी लेकर आप दमन जा सकते हैं. वापी से दमन 15 किलोमीटर है. फ्लाइट से दमन तक कैसे पहुंचे किसी भी एयरपोर्ट से दमन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है. इसके लिए आपको गुजरात तक की फ्लाइट मिलेगी. दमन में घूमने की जगह दमन काफी प्राचीन और प्राकृतिक शहर है. यहां घूमने की कई जगहें हैं. यहां ऐतिहासिक स्मारक से लेकर कई बीच उपलब्ध है. दमन का शहरी बाजार दमन आने वाले लोग एक बार जरुर ये बाजार आते हैं. यहां आपको गुजराती और पुर्तगाली संस्कृति की चीजें देखने को मिलेगी. यहां के लोगों द्वारा बने स्थानीय और पुर्तगाली संस्कृति से बने हुए अनेक वस्तुएं मिलती है. सोमनाथ महादेव मंदिर यहां के सोमनाथ मंदिर के दर्शन के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं. यहां एक अत्यंत विशाल शिवलिंग बना हुआ है. इस मंदिर का निर्माण 19वीं शताब्दी के दौरान करवाया गया था. दमन किला इस किला का निर्माण 1559 ईस्वी में पुर्तगालियों द्वारा करवाया गया था. यह 30000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ था. इस किले का निर्माण मुस्लिमों के आक्रमण से बचने के लिए करवाया गया था. बेसीलिका ऑफ बोम जीसस यह चर्च 30000 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इसको पुर्तगालियों ने बनाया था. यह पुर्तगाली और भारतीय शिल्प कला से बना हुआ है. जम्पोर बीच इस बीच के चारों तरफ आपको काली मिट्टी दिखेगी. यह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां आकर आपको काफी शांति का अनुभव होगा. देवका बीच देवका बीच पर हर साल हजारों की संख्या में लोग नए साल के मौके पर छुट्टी मनाने आते हैं. यहां नए साल पर कई तरह के पार्टी का आयोजन किया जाता है. लाइट हाउस यहां के लाइट हाउस के सूर्यास्त को देखने लोग काफी दूर से आते हैं. शाम के समय यहां सूर्यास्त के समय पक्षियों के चहकने की काफी आवाज आती है.