Yuvraj Singh Birthday: युवराज सिंह के जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 12, 2022 01:15 PM IST
Yuvraj Singh Birthday: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह 12 दिसंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. आज भी युवराज सिंह का नाम लेते ही सबसे पहले छह बॉलों पर छह छक्के दिमाग में आ जाते हैं. आज युवराज 41 साल के हो गए हैं, और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए हुए काफी समय हो गया है. लेकिन आज भी उनकी कुछ पारियां ऐसी है जो कभी भूली नहीं जा सकती. आइए जानते है उनके जीवन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें.
1/6
छह बॉल में छह छक्के
2/6
वर्ल्ड कप में बने दो बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट
युवराज सिंह वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दो बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. युवराज सिंह ने 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज भी जीता था. इसके बाद 3 साल बाद, 2011 वॉर्डल कप के दौरान युवराज ने फिर से मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीता, वर्ल्ड कप के दौरान दो बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने.
TRENDING NOW
3/6
सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी
4/6
कैंसर से जीता मुकाबला
5/6
क्रिकेट से लिया संन्यास
कैंसर का इलाज करवाने के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी की, लेकिन पहले जैसी परफॉर्म नहीं करने की वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली और 2019 में दुनिया के सबसे शानदार ऑलराउंडर में से एक युवराज सिंह ने संन्यास का ऐलान कर दिया. युवराज सिंह ने 402 इंटरनेशनल मैच, 11,778 रन, 17 शतक बनाए और 148 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए.
6/6