सिर्फ ₹10 की कटिंग नहीं ₹9,00,00,000 की भी आती है चाय, क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 22, 2022 03:42 PM IST
भारत में शायद ही कोई चाय का दीवाना न हो. हम लोगों को चाय पीने के लिए सिर्फ एक मौका चाहिए. चाय को लेकर लोग बहुत ज्यादा सिलेक्टिव रहते हैं. यहां तक की कई लोगों का तो अपना एक फेवरेट टी ब्रांड होता है. मार्केट में कई लग्जरी टी ब्रांड उपलब्ध हैं. लोकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कुछ चाय की वेरायटी की कीमतें तो करोड़ों तक जाती हैं. चाय की इन पत्तियों का इतना एक्सपेंसिव होना किसी को भी अचरज में डाल सकता है. इसका प्रमुख कारण है कि इन चाय की पत्तियों की विशेष रुप से देखरेख करके उपज की जाती है. जिस कारण मार्केट में आने पर इनकी कीमतें आम लोगों की पहुंच से बाहर हो जाती हैं. दुनिया की सबसे महंगी चाय का उत्पादन चीन से लेकर भारत तक में किया जाता है. इनके प्राइस 1 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ तक होते हैं. आइए जानते हैं Most Expensive Tea के बारे में.
1/4
दा-होंग पाओ टी
दा-होंग पाओ टी चीन में मिलती है. ये दुनिया में मिलने वाली सबसे महंगी चाय की पत्तियों में से एक है. इसकी कीमत 1.2 मिलियन डॅालर यानी कि 9 करोड़ रुपए प्रति किलोग्राम है. दा-होंग पाओ को चीन के फुजियान के वूईसन इलाके में उगाया जाता है. स्वास्थ्य के लिए ये चायपत्ती काफी लाभदायक होती है. अगर आप एक ग्राम दा-होंग पाओ टी खरीदेंगे तो आपको 30,000 रुपए देने होंगे. इसका इतिहास चीन के राजवंश से जुड़ा हुआ है. जब मींग शासन के दौरान महारानी बीमारी पड़ गई थीं तो उन्हें यही चाय दी गई थी. चाय पीने के बाद उनकी तबीयत में सुधार हो गया था. इसके बाद वहां के उस समय के राजा ने इसकी खेती करने के आदेश दिए थे.
2/4
पांडा-डंग टी
इस चाय की खेती में पांडा के गोबर को फर्टिलाइजर के रुप में करते हैं. इसलिए इस चाय का नाम पांडा डंग टी है. अगर आप एक किलो पांडा-डंग टी लेना चाहेंगे तो आपको 70,000 डॅालर यानी 57 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसकी खेती शुरुआत दक्षिण-पश्चिम चीन के एक व्यापारी अन यंशी ने की थी. पांडा के गोबर में मौजूद एंटी-ऑक्साडेंट के कारण इस चाय में भी हाई एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है.
TRENDING NOW
3/4
यलो गोल्ड टी बड्स
The Yellow Gold Tea Buds tea दुनिया की तीसरी सबसे महंगी चाय की पत्ती है. इसका नाम इसकी गोल्डन पत्तियों के कारण पड़ा. इन पत्तियों को खेती के दौरान साल में सिर्फ एक बार ही काटी जाता है. इसको काटने के लिए सोने की कैंची का यूज किया जाता है. इतना ही नहीं इन चाय पत्तियों को धूप में सुखाकर इन पर 24- कैरेट गोल्ड फ्लेक्स की लेयर लगाई जाती है. एक किलो यलो गोल्ड टी की कीमत 7,800 डॅालर यानी कि 6 लाख रुपए से भी ज्यादा है.
4/4