Magh Purnima 2023: प्रयागराज में 'माघ पूर्णिमा' के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में किया स्नान, देखें फोटो
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Feb 05, 2023 04:03 PM IST
Magh Purnima 2023: माघ यानी माघी पूर्णिमा के आयुष्मान और सौभाग्य योग में लाखों श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. 18 घाटों पर श्रद्धालु स्नानार्थी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में स्नान कर रहे हैं. यहां किसी तरह की श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए भारी सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है. जानकारी के मुताबिक 6 जनवरी पौष पूर्णिमा के प्रमुख स्नान से शुरू हुआ माघ मेला का 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि के स्नान के बाद पूरा हो जाएगा.
1/5
इस दिन का क्या है महत्व
2/5
इस दिन दान का है विशेष महत्व
TRENDING NOW
3/5
गंगा स्नान का महत्व
माघ के महीने में देवता पृथ्वी पर निवास करते हैं. माघ पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने से व्यक्ति पाप मुक्त होकर स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है. माघ पूर्णिमा पर खुद भगवान विष्णु गंगाजल में वास करते हैं इसलिए इस दिन गंगा स्नान का खास महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगाजल के स्पर्श मात्र से शरीर के सारे रोग दूर हो जाते हैं. सारे पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
4/5
चंद्रमा की पूजा से करियर में लगेंगे चार चांद
5/5