World Senior Citizen’s Day 2024: ये 5 स्कीम्स संवारेंगी बुढ़ापा...पेंशन का कराएंगी इंतजाम, ठाठ से बीतेगी जिंदगी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Aug 21, 2024 09:28 AM IST
Pension Schemes: कामकाजी लोग अपने रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए एकमुश्त पैसा तो जोड़ लेते हैं, लेकिन पेंशन का इंतजाम कई बार नहीं कर पाते. ऐसे में बुढ़ापे पर रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ता है. आज 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen’s Day) के मौके पर हम आपको बताते हैं, ऐसी 5 स्कीम्स के बारे में जो बुढ़ापे की लाठी बन सकती हैं. इन स्कीम्स के जरिए आप Old Age में हर महीने पेंशन का जुगाड़ कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको अपनी नौकरी के दौरान ही प्लानिंग करनी होगी. यहां जानिए इन स्कीम्स के बारे में-
1/5
NPS
आप सरकारी नौकरी में हों या प्राइवेट जॉब करते हों, मंथली पेंशन पाने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (National pension System) का ऑप्शन चुन सकते हैं. ये स्कीम रिटायरमेंट फंड के साथ पेंशन का भी इंतजाम करा सकती है. एनपीएस मार्केट लिंक्ड स्कीम है, इसलिए इसका रिटर्न मार्केट पर आधारित होता है. लेकिन लॉन्ग टर्म में ये स्कीम काफी अच्छा रिटर्न दे सकती है. इसका औसतन रिटर्न 10 प्रतिशत माना जाता है. भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है, इस स्कीम का लाभ ले सकता है. पेंशन लेने के लिए आपको इस स्कीम में 60 साल की आयु तक निवेश करना होगा. रिटायरमेंट पर राशि का 60% अमाउंट आपको रिटायरमेंट फंड के तौर पर मिल जाता है और 40 प्रतिशत हिस्सा एन्युटी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसी से आपको पेंशन दी जाती है. एन्युटी की रकम जितनी ज्यादा होगी, आपको पेंशन उतनी ज्यादा मिलेगी.
2/5
SWP
बुढ़ापे पर अच्छी खासी पेंशन लेने के लिए आप सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (Systematic Withdrawal Plan) भी चुन सकते हैं. ये एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जिसके तहत निवेशक को म्यूचुअल फंड स्कीम से एक तय राशि मासिक रूप से मिलती है. इसके जरिए बुढ़ापे पर अच्छी खासी पेंशन का इंतजाम किया जा सकता है. लेकिन पहले आपको अपनी नौकरी के साथ SIP या किसी अन्य स्कीम के जरिए मोटा फंड जमा करना होगा. जब रिटायर हो जाएं तो आपको SWP का विकल्प चुनना होगा. SWP की राशि म्यूचुअल फंड यूनिट्स बिकने से आपको मिलती है. फंड खत्म हुआ तो SWP बंद हो जाएगा. आपको मंथली, तिमाही और सालाना कब पैसा चाहिए ये आपको तय करना होता है. अगर आप SIP नहीं कर पाए हैं तो रिटायरमेंट पर मिलने वाले फंड का भी इस्तेमाल इसके लिए कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
APY
बुढ़ापे पर रेग्युलर इनकम का इंतजाम आप अटल पेंशन योजना के जरिए भी कर सकते हैं. ये स्कीम उन लोगों के लिए है, जो टैक्सपेयर्स नहीं है. इसमें निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इस स्कीम में व्यक्ति को हर महीने थोड़ा अंशदान 60 की उम्र पूरी होने तक देना होता है. 60 साल की उम्र के बाद लोगों को 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक मासिक पेंशन का लाभ दिया जाता है. आप जितनी पेंशन बुढ़ापे पर लेना चाहते हैं, उसके हिसाब से आपकी अंशदान की राशि तय होती है.
4/5
EPS
प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले हर महीने ईपीएफओ में कॉन्ट्रीब्यूशन करते हैं. ईपीएफओ में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों कॉन्ट्रीब्यूशन करते हैं. इसमें एक हिस्सा आपके रिटायरमेंट फंड में जाता है और EPS (इम्प्लॉई पेंशन स्कीम) में जाता है. ईपीएस के जरिए ही बुढ़ापे पर हर महीने पेंशन दी जाती है. अगर आपने लगातार कम से कम 10 सालों तक ईपीएस में योगदान दिया है तो आप ईपीएफओ से पेंशन पाने के हकदार हो जाते हैं. ये पेंशन रिटायरमेंट की उम्र पर मिलती है और आपके कॉन्ट्रीब्यूशन की राशि पर निर्भर करती है.
5/5