Raju Srivastava Heart Attack: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर आया बड़ा अपडेट, डॉक्टरों ने बताई ये बात
Comedian Raju Srivastava Heart Attack: देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर बेहद शानदार खबर सामने आ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है. हालांकि, उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. बुधवार को ट्रेडमिल पर दौड़ते समय राजू श्रीवास्तव को एक मेजर हार्ट अटैक आया था.
Raju Srivastava Heart Attack: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर आया बड़ा अपडेट (PTI)
Raju Srivastava Heart Attack: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर आया बड़ा अपडेट (PTI)
Comedian Raju Srivastava Heart Attack: देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर बेहद शानदार खबर सामने आ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है. हालांकि, उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. बुधवार को ट्रेडमिल पर दौड़ते समय राजू श्रीवास्तव को एक मेजर हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजू श्रीवास्तव की कल यानी बुधवार को ही एंजियोप्लास्टी की गई थी. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. राजू श्रीवास्तव की मौजूदा स्थिति को लेकर अभी और अपडेट्स आने बाकी हैं. फिलहाल, देशभर में उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं.
बुधवार को जिम में एक्सरसाइज करते समय आया था हार्ट अटैक
बताते चलें कि राजू श्रीवास्तव दिल्ली के होटल में रुके हुए थे. जहां बुधवार को जिम में एक्सरसाइज के दौरान उनके सीने में तेज दर्द उठ गया था और वे ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त गिर गए थे. एम्स में राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार देखा जा रहा है और उन्हें डिस्चार्ज करने से पहले कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में ही रखा जाएगा.
तमाम टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुके हैं राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव अपनी कॉमेडी से कई सालों से लगातार देश को हंसाने का काम करते आ रहे हैं. उन्होंने कई टीवी शो में कॉमेडी की. इतना ही नहीं, उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे- मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा और आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया में काम किया. इसके अलावा वे बिग बॉस के तीसरे सीजन में भी नजर आए थे.
साल 2014 में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे कॉमेडियन
TRENDING NOW
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2014 में कानपुर से मैदान में उतारा था. हालांकि, उन्होंने समाजवादी पार्टी की टिकट मिलने के कुछ दिनों बाद ही पार्टी को टिकट वापस कर दिया था. जिसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.
11:54 AM IST