Oscars 2023: भारतीय सिनेमा के लिए आज का दिन बेहद ही खास है. 95th The Academy Awards में भारत को दो कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स में 23 अलग कैटेगरी में 13 फिल्मों को ये अवॉर्ड मिले हैं. ऐसे में कभी आपने सोचा है कि ऑस्कर अवॉर्ड पाने वाले कलाकार को इनाम के रूप में और क्या मिलता है और अगर इसे बेच दिया जाए तो आपको कितने रुपए मिल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं ऑस्कर स्टैच्यू से जुड़े कुछ बेहद खास बातें. 

ऑस्कर अवॉर्ड के साथ और क्या मिलता है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्कर पाने वाले किसी कलाकार को कोई अतिरिक्त धनराशि नहीं मिलती है. लेकिन सिनेमा के जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड पाना अपने आप में ही एक बहुत उपलब्धि है. Oscars मिलने के बाद किसी कलाकार को पूरी दुनिया में एक पहचान मिलती है, जो उसके करियर को बूस्ट देता है और इसके साथ ही उसकी मार्केट वैल्यू में भी इजाफा होता है. 

कैसे बनती है ऑस्कर की स्टैच्यू

आपको बता दें कि एक Oscar statuette ब्लैक मेटल पर कांस्य से बनता है, जिसके ऊपर सोने की परत चढ़ी हुई होती है. 13.5 इंच (34.3 सेमी) लंबा होता है. इसका वजन 8.5 पौंड (3.856 किलोग्राम) है. डेको आर्ट शैली में बनी हुई इस स्टैच्यू में एक नाइट सिनेमा रील पर तलवार लिए हुए खड़ा है. इस सिनेमा रील में पांच तीलियां है, जो एकेडमी के पांच मूल ब्रांच- एक्टर, राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और टेक्नीशिएन को दर्शाता है.

Academy Awards की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एक ऑस्कर स्टैच्यू को बनाने में करीब 1000 डॉलर तक का खर्च आता है और इसे एकेडमी को ऐसे 50 अवॉर्ड बनाने में करीब 3 से 4 हफ्ते का समय लगता है. 

ऑस्कर अवार्ड बेचा तो...?

बता दें कि 1950 के पहले तक ऑस्कर अवॉर्ड का मालिकाना हक कलाकार के पास ही होता था. लेकिन उसके बाद से आप एकेडमी के नियमों के अनुसार कलाकार इसकी कीमत पैसों में नहीं लगा सकते हैं. अगर कोई अपना ऑस्कर अवॉर्ड बेचना चाहता है, तो उसे 1 डॉलर (करीब 82 रुपये) में इसे Academy Awards को ही वापस देना होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें