इन दिनों गर्मी बहुत बढ़ गई है. ऐसे में ठंडी जगह बहुत सुकून देती हैं. बच्‍चों की समर वैकेशन भी चल रही है, ऐसे में तमाम लोग पहाड़ों की तरफ रुख करते हैं. नैनीताल, मसूरी, शिमला, मनाली, धर्मशाला जैसे डेस्टिनेशंस पर इन दिनों टूरिस्‍ट्स की अच्‍छी खासी भीड़भाड़ होती है. ऐसे में आप शांति और सुकून की तलाश में हैं तो बिनसर की ओर रुख कर सकते हैं. बिनसर उत्‍तराखंड की एक खूबसूरत जगह है और ऑफबीट डेस्टिनेशंस में से एक मानी जाती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये जगह अल्‍मोड़ा के पास है और इतनी खूबसूरत है कि अगर एक बार आप यहां घूमने के लिए चले गए तो आपको नैनीताल-मसूरी भी फीका लगने लगेगा. आप कभी भी लॉन्‍ग वीकेंड या वीकेंड पर बिनसर घूमने का प्‍लान कर सकते हैं. अगर आपके पास अच्‍छा खासा समय है तो आप आसपास की जगहों को भी एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं. यहां जानिए बिनसर और इसके आसपास की खूबसूरत लोकेशंस के बारे में.

वाइल्‍ड लाइफ सेंचुरी

अगर आप नेचर लवर हैं तो बिनसर आपके लिए किसी जन्‍नत से कम नहीं. ये ऐसी जगह है जहां से केदारनाथ की चोटियों, चखम्बा, नंदा देवी, पंचोली और त्रिशूल की चोटियों को देखा जा सकता है. यहां वाइल्‍ड लाइफ सेंचुरी है, जिसमें जाने के लिए आपको टिकट खरीदना पड़ता है. इसमें चलते हुए आप इतने घने जंगल तक पहुंच जाते हैं, जहां पर सूरज की रोशनी जमीन तक नहीं पहुंच पाती और आपको लगता है कि आप किसी अंधेरी जगह पर आ गए हैं. इस सेंचुरी में ही जीरो पॉइंट है. इस पॉइंट तक पहुंचने के लिए आपको करीब दो किमी की चढ़ाई करनी होती है. जीरो पॉइंट से दिखने वाला नजारा आप कभी भूल नहीं पाएंगे.

कसार देवी

कसार देवी के मंदिर का नाम आपने जरूर सुना होगा. 19वीं शताब्‍दी में स्‍वामी विवेकानंद ने यहां पर ध्‍यान किया था. स्‍वामी विवेकानंद को ये जगह इतनी पसंद आयी थी कि उन्‍होंने इसका जिक्र अपने लेखन में भी किया है. उसके बाद से ये जगह फेमस हो गई. कसार देवी अल्‍मोड़ा के एकदम नजदीक है. आप अगर बिनसर घूमने जाते हैं तो कसार देवी मंदिर जा सकते हैं. यहां जाने का अनुभव बहुत खास होगा.

बिनेश्‍वर महादेव और चितई गोलू देवता

बिनेश्‍वर महादेव और चितई गोलू देवता, ये दोनों ही मंदिर भगवान शिव को समर्पित हैं. साथ ही इन मंदिरों की बहुत मान्‍यता है. दूर-दूर से लोग इस मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए आते हैं. बिनेश्‍वर महादेव 13वीं सदी का मंदिर है. इसका निर्माण चंद राजवंश के राजा कल्याण ने कराया था. वहीं गोलू देवता के मंदिर में लोग अर्जी लगाने के लिए दूर-दूर से आते हैं. अगर आप बिनसर जा रहे हैं, तो इन मंदिरों में जरूर जाएं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें