उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में तपेगी धरती, दिल्ली के इस इलाके में 40 डिग्री के पार हुआ तापमान
Skymet Weather Update: उत्तर भारत में आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री से अधिक पहुंच सकता है. यही नहीं लू भी परेशानी का सबब बन सकती है. जानिए कैसा रहेगा मैसम का हाल.
Skymet Weather Update: देशभर खासकर उत्तर भारत में सूरज की तपिश काफी बढ़ गई है. आने वाले दिनों में गर्मियों लोगों को और परेशान करेगी. स्काईमेट के मुताबिक उत्तर पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत में तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया है. नई दिल्ली के अकोला में तापमान 42.6 डिग्री तक पहुंच गया है. यही नहीं,आने वाले दिनों लू भी चलेगी. हालांकि,प्री मानसून बारिश के कारण कुछ राहत मिलेगी. दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
Skymet Weather Update: दूसरे दिन 37 डिग्री के पार रहा तापमान, मिलेगी गर्मी से राहत
SkyMet के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में लगातार दूसरे दिन तापमान 37 डिग्री को पार कर गया है. खासकर आयानगर, नरेला, रिज, प्रीतमपुरा और पूसा में तापमान अधिक दर्ज हुआ. सबसे ज्यादा प्रीतमपुरा में गर्मी का प्रकोप रहा. यहां तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ये औसत तापमान से पांच डिग्री अधिक था. हालांकि, नई दिल्ली को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने जा रही है. दिल्ली एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं.
Skymet Weather Update: इन इलाकों में हो सकती है बारिश, 40 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
IMD के मुताबिक लोनी देहात,हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला के आसपास के इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की, मध्यम तीव्रता या फिर भारी बारिश होगी. अगले 2 घंटों के दौरान नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोहना, पलवल, नूंह (हरियाणा) भिवारी (राजस्थान) 40 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.
Skymet Weather Update: एक घंटे में दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में हो सकती है ओलावृष्टि
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
IMD के मुताबिक अगले एक घंटे में दिल्ली के आसपास की जगह मुंडका, जफरपुर, नजफगढ़, डेरामंडी और एनसीआर के इलाके बाहदुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, सोहाना (हरियाणा), भिवाड़ी (राजस्थान) में ओलावृष्टि और वर्षा हो सकती है. दिल्ली एनसीआर में आज सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत दर्ज किया गया.
07:01 PM IST