Monsoon 2023 Weather Update: अगस्त सूखा, सितंबर भी रूठा? 122 साल में पहली बार हुआ ऐसा, जानें अब कहां कितनी बारिश?
Weather Update today in India: पूरे मॉनसून सीजन अब तक सिर्फ 92% बारिश हुई है. इससे पहले साल 2015 में 86 फीसदी बारिश हुई थी. अगस्त 2023 में बारिश सामान्य से 32 फीसदी कम हुई. 122 साल में पहली बार ऐसा हुआ जब अगस्त में सूखे की आशंका है.
पिछले 8 साल में सबसे कम बारिश की संभावना है. (Zeebiz)
पिछले 8 साल में सबसे कम बारिश की संभावना है. (Zeebiz)
Weather Update today in India: पूरा भारत बारिश को तरस रहा है. जुलाई में उत्तर भारत ही सिर्फ झमाझम बारिश की बूंदों से भिगा लेकिन बाकी हिस्से में सामान्य से कम ही बारिश हुई. वहीं, अगस्त में उत्तर भारत भी बारिश के लिए तरसा है. अगस्त में बारिश के अनुमान के मुताबिक, 8 साल में सबसे कम बारिश होने की संभावना है. 1 जून 2023 से अब तक सामान्य से 8 फीसदी कम बारिश हुई है. अगस्त पूरी तरह सूखा रहा है और अब सितंबर के हालात भी ऐसे ही नजर आ रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सितंबर के लिए भी आसार अच्छे नहीं हैं.
8 साल में सबसे सूखा मॉनसून?
मौसम का हाल बताने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पिछले 8 साल में सबसे कम बारिश की संभावना है. पूरे मॉनसून सीजन अब तक सिर्फ 92% बारिश हुई है. इससे पहले साल 2015 में 86 फीसदी बारिश हुई थी. अगस्त 2023 में बारिश सामान्य से 32 फीसदी कम हुई. 122 साल में पहली बार ऐसा हुआ जब अगस्त में सूखे की आशंका है.
सितंबर में कितनी हो सकती है बारिश?
स्काईमेट के वाइस प्रेसिडेंट महेश पालावत के मुताबिक, आमतौर पर 15-20 सितंबर के आसपास मॉनसून की वापसी शुरू हो जाती है. लेकिन, पिछले 4 साल से सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है, क्योंकि मॉनसून की वापसी देरी से हुई. हालांकि, इस बार आशंका है कि सितंबर में पूर्वी और उत्तरी राज्यों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. अल नीनो का असर सितंबर में भी दिखाई दे रहा है. अगस्त में भी अल नीनो की वजह से बारिश कम हुई है. ऐसे में सितंबर में भी इसका असर दिख सकता है.
Monsoon 2023: जून-अगस्त तक बारिश
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मध्य भारत -7%
पूर्वोत्तर, उत्तर पूर्व -15%
दक्षिण भारत -17%
उत्तर पश्चिम +6%
Monsoon 2023: इस सीजन कितनी बारिश?
जून -9%
जुलाई +13%
अगस्त -32%
मॉनसून का मीटर
96-104% सामान्य बारिश
90-95% सामान्य से कम
90% से नीचे बारिश की भारी कमी
104-110% सामान्य से ज्यादा
110% से ऊपर बहुत ज्यादा बारिश
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:08 PM IST