Noida Traffic: नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रूट्स हुए डायवर्ट, इन गाड़ियों की एंट्री बैन, जरूर चेक करें एडवाइजरी
Noida Traffic Advisory: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 21सितंबर को इटनरेशनल ट्रेड शो और 22 सितंबर 2023 को मोटो जीपी का आयोजन होना है. ऐसे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
Noida Traffic Advisory: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 21 सितंबर को पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो और 22 सितंबर 2023 को मोटो जीपी का आयोजन होने जा रहा है. इसके चलते नोएडा ट्रैफिक अथॉरिटी ने एडवाइजरी जारी की है. नोएडा ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्धनगर बॉर्डर में भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश 21 सितंबर 2023 को सुबह 06:00 बजे से 25 सितंबर 2023 को रात 11:59 बजे तक प्रतिबन्धित किया जायेगा.
Noida Traffic Advisory: दिल्ली से नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे जाने वाले इस मार्ग का करें प्रयोग
दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन दिल्ली क्षेत्र के आन्तरिक मार्गों का प्रयोग कर एन0एच0-09, 24, 91 से जा सकेंगे. नोएडा क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाले नाँन कॉमर्शियल वाहन एम0पी0-01, एम0पी0-02, एम0पी0- 03 व डीएससी मार्ग से न्यू अशोक नगर, झुण्डपुरा, एन0आई0बी0, माडल टाउन, छिजारसी से गन्तव्य को जा सकेंगे.
🚨यातायात निर्देशिका🚨
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) September 21, 2023
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और MotoGP रेस के दृष्टिगत जारी की गई यातायात निर्देशिका।
नोट:- असुविधा से बचने के लिए नेविगेशन हेतु Mappls MapmyIndia App का प्रयोग करें।
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/fps5RZa85q
Noida Traffic Advisory: दिल्ली, लखनऊ, आगरा जाने वाले कॉमर्शियल वाहन
दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड से मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन एन0एच0- 09, 24, 91 से जा सकेंगे. आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन अलीगढ, टप्पल
से बुलन्दशहर अथवा मथुरा से दिल्ली होकर जा सकेंगे. ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन किसान चौक से तिगरी अथवा पर्थला से छिजारसी होकर एन0एच0-24 से गन्तव्य को जा सकेंगे.
Noida Traffic Advisory: भारी, हल्के और मध्यम मालवाहक वाहन है प्रतिबंधित
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्धनगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली / झुण्डपुरा बार्डर से गौतमबुद्धनगर में भारी मालवाहक वाहन (HGV), मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) एवं यात्री वाहन प्रतिबन्धित है. ये दिल्ली क्षेत्र के आन्तरिक मार्गों का प्रयोग कर एन0एच0-24, 91 से गन्तव्य को जा सकेंगे. वहीं, नोएड ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि आमजन असुविधा से बचने हेतु मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें. सभी मार्गों पर मेट्रो का संचालन यथावत रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Noida Traffic Advisory: ऑटो / ई-रिक्शा और बसों के हाल
21.09.2023 से 25.09.2023 तक गौतमबुद्धनगर में किसी भी सार्वजनिक मार्ग पर आँटो/ई- रिक्शा खड़े नहीं होगे और किसी भी दशा में सार्वजनिक मार्ग को अवरूद्ध नहीं करेंगे. दिल्ली आश्रम की ओर से डीएनडी, चिल्ला होकर सैक्टर 16, 37 जाने वाली डीटीसी बसें मयूर विहार से कोण्डली, झुण्डपुरा होकर स्टेडियम चौक से रजनीगंधा होकर डिपो सैक्टर 16 नोएडा जा सकेगी. सिटी सेन्टर, सैक्टर 37, बॉटनिकल गार्डन से परी चौक जाने वाली यात्री बसें सैक्टर 44 गोल चक्कर से एल्डिको चैक, सेक्टर 93, एनएसईजेड, सूरजपुर, अल्फा कॉमर्शियल गोल चक्कर से डिपो गोल चक्कर के पास रामलीला पार्क में जा सकेगी.
11:15 AM IST