National Sister Day 2023: हर साल अगस्त के पहले रविवार को सिस्टर्स डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे बहनों को यह बताना है कि वे हमारे लिए कितनी खास हैं.  इस दिन आप अपनी बहन को खास संदेश भेज उसे बधाई दे सकते हैं. इसके साथ ही उसके साथ कहीं घूमने का भी प्लान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस दिन का इतिहास और महत्व... क्या है इसका इतिहास इस खास दिन को मनाने की शुरूआत अमेरिका में हुई. वहां ट्रिसिया एलोग्राम और उनकी बहन ने सोचा कि काश कोई ऐसा दिन होता जब हम अपने बहन के प्रति उनका आभार जता पाते. वह साल 1996 था, उन दोनों बहनों ने उस दिन को मनाने का सोचा , कैलेंडर में उस दिन 6 अगस्त हो था, तभी से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई.. क्या है इस दिन का महत्व हम सभी जानते हैं कि हमारे लाइफ में परिवार का काफी महत्व है. घर में पेरेंट्स के बाद भाई- बहन ही हमारा ख्याल रखते हैं.  घर में एक बहन हो तो वे मां की तरह ही हमें प्यार करती है और हमारा ख्याल रखती है. बहनों से ज्यादा अच्छा कोई हमारा दोस्त हो ही नहीं सकता. इस दिन अपनी बहनों को जरूर बताएं कि वे आपके लिए कितना खास है. इस तरह अपनी बहनों को भेजें खास संदेश 1. आप मेरे लिए हमेशा खास रही हैं, मेरे जीवन में आपका साथ काफी महत्वपूर्ण है. हैप्पी सिस्टर्स डे! 2. आप मेरे जिंदगी में सबसे खास हैं, आपके बिना मैं अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती. हैप्पी सिस्टर्स डे! 3. आपका होना मेरे लाइफ में काफी खास बनाता है, आपके साख ही मेरी हर खुशी है,  हैप्पी सिस्टर्स डे! 4. भाई की एक खुशी के लिए बहन ने हंसकर दुखों को अपनाया है, भाई बुरा हो भी जाए फिर भी बहन ने उसे अपनाया है. 5. जिसके हिस्से बहन आई उसको भगवान ने खास तोहफा देकर भेजा है. हैप्पी सिस्टर्स डे! 6 . मां की ममता और पिता सा अकड़पन होती है बहनें, भगवान का दिया हुआ सबसे अनमोल गिफ्ट हैं बहने.