बृहस्पति ग्रह पर भेजना चाहते हैं अपना नाम? NASA दे रहा मौका, फटाफट करना होगा ये काम
NASA अपने एक मिशन Europa Clipper Mission को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस मिशन के तहत अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला स्पेसक्राफ्ट 2.9 अरब किमी की यात्रा करेगा. आप चाहें तो इस स्पेसक्राफ्ट पर अपना नाम लिखवाकर बृहस्पति तक भेज सकते हैं.
अंतरिक्ष तक सफर करना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं, लेकिन आप चाहें तो आपका नाम जरूर अंतरिक्ष तक पहुंच सकता है. ये मौका आपको नासा (NASA) देने जा रहा है. दरअसल NASA अपने एक मिशन Europa Clipper Mission को लॉन्च करने की तैयारी में है. मिशन को अगले साल अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन के लिए जिस स्पेसक्राफ्ट (Europa Clipper Spacecraft) को बृहस्पति तक भेजा जाएगा, उस पर आप चाहें तो अपना नाम लिखवा सकते हैं. ये यान 2.9 अरब किमी की यात्रा करेगा और इसके 2030 तक बृहस्पति की कक्षा में प्रवेश करने की उम्मीद है.
नासा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
मिशन के बारे में नासा ने इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर की है. नासा ने लोगों से मिशन का हिस्सा बनने की अपील करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'लास्ट मिनट गिफ्ट चाहिए? तो अपना नाम यूरोपा क्लिपर अंतरिक्ष यान पर अंकित करें. हम अपने यूरोपा क्लिपर अंतरिक्ष यान पर नाम डाल रहे हैं, जो 1.8 अरब मील (2.9 अरब किमी) की यात्रा करेगा. स्पेसक्राफ्ट पर अपना नाम अंकित करके आप भी इस मिशन का हिस्सा बन सकते हैं.'
नाम भेजने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर
प्रोजेक्ट का नाम मैसेज इन अ बॉटल (Message in a Bottle) है. नाम भेजने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. नाम भेजना बहुत आसान है. आपको बस इस लिंक पर https://go.nasa.gov/465NKmM क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको नाम, ईमेल अड्रेस, देश का नाम और पिन कोड सिलेक्ट करना होगा. बृहस्पति ग्रह के लिए रवाना होने वाले स्पेसक्राफ्ट में अमेरिकी कवि 'एडा लिमोन' की एक कविता भी लिखी होगी. उसका टाइटल है- 'In Praise of Mystery: A Poem for Europa'.
मिशन के बारे में भी जानिए
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मिशन के बारे में जानकारी देते हुए नासा ने अपने पोस्ट में बताया है कि यूरोपा क्लिपर मिशन बृहस्पति के समुद्री चंद्रमा का अध्ययन करने के लिए है. वैज्ञानिकों का मानना यूरोपा की लगातार बदलती बर्फीली परत के नीचे एक विशाल खारे पानी का महासागर है, जिसमें पृथ्वी के महासागरों की तुलना में लगभग दोगुना पानी है. कम ऑक्सीजन वाले वातावरण और प्रचुर पानी के साथ, यूरोपा को जीवन की खोज के लिए हमारे सौर मंडल में सबसे अच्छे स्थानों में से एक माना जाता है. इस मिशन के जरिए नासा जीवन के प्रमुख तत्वों की खोज करेगा.
09:32 AM IST