इन दिनों महाराष्‍ट्र समेत तमाम जगहों पर तेज बारिश हो रही है. बारिश के कारण तमाम जगहों पर लैंडस्‍लाइड, बाढ़ जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. तमाम जगहों पर तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति है. अब मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली मोदक सागर झील में पानी ओवर फ्लो हो गया है. Modak Sagar Lake उन 7 झीलों में से एक है, जो मुंबई में रहने वाले लोगों को वॉटर सप्‍लाई करती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल गुरुवार को देर रात करीब 10:52 मिनट पर मोदक सागर झील में पानी ओवरफ्लो होकर बाहर गिरने लगा. मोदक सागर चौथी लेक है जो तेज बारिश के चलते ओवर फ्लो हुई है. इससे पहले तुलसी, विहार और तानसा लेक भी ओवरफ्लो हो चुके हैं. बता दें कि मुंबई के जलाशयों में इतना पीने का पानी स्‍टोर है कि अगले 7 महीनों तक भी उन्‍हें पानी की टेंशन नहीं होगी.

इन जगहों के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट

इतना ही नहीं, महाराष्‍ट्र में कई जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. सतारा, रत्नागिरी, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, विदर्भ में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कोंकण, कोल्हापुर, नागपुर, गोंदिया, भंडारा, यवतमान जिलों में बारिश के लोकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गढ़चिरौली में फिलहाल भारी बारिश हो रही है, वहीं पुणे में मध्‍यम बारिश की संभावना जताई गई है.

क्‍या होता है रेड अलर्ट

जब मौसम के बहुत ज्‍यादा खराब रहने और इसके कारण नुकसान होने की आशंका होती है, तब मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ये मौसम की खतरनाक स्थिति का संकेत होता है. रेड अलर्ट लोगों को सचेत करने के लिए जारी किया जाता है कि अब आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तमाम नियमों का पालन करना चाहिए. 

क्‍या होता है ऑरेंज अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट येलो अलर्ट से एक कदम आगे की स्थिति है. इसका मतलब है कि खतरे ने दस्‍तक दे दी है. अब आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए. इसके बाद कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति आपके सामने आ सकती है. ऐसे में आप खुद को उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर लें. ऑरेंज अलर्ट जारी होने पर संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने को कहा जाता है और लोगों को इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतने के लिए कहा जाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें