Independence Day Celebration से पहले मंत्री और सांसद आज प्रगति मैदान से कर्तव्य पथ तक निकालेंगे 'तिरंगा यात्रा'
तिरंगा यात्रा प्रगति मैदान से कर्तव्य पथ तक निकाली जाएगी. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रगति मैदान से तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस 2023 समारोह (Independence Day 2023 Celebration) से पहले, केंद्रीय मंत्री और सांसद आज तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. ये तिरंगा यात्रा प्रगति मैदान से कर्तव्य पथ तक निकाली जाएगी. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रगति मैदान से तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इस साल एक बार फिर से देशभर में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम मनाया जाएगा.
इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों से 13, 14 और 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया है.अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना तथा इस महान राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने वालों को याद करना है. ये अभियान 2022 में बेहद सफल रहा, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और 6 करोड़ लोगों ने एचजीटी वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की थी.
आप ऐसे बनें अभियान का हिस्सा
13-15 अगस्त के बीच चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान का अगर आप भी हिस्सा बनना चाहते हैं तो अगर देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से तिरंगा खरीद सकते हैं. भारतीय डाक हर घर तिरंगा का जश्न मनाने के लिए अपने 1.6 लाख डाकघरों के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज का विक्रय करेगा. नागरिक अपने नजदीकी डाकघर में जाकर झंडा खरीद सकते हैं. नागरिक इस विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा (www.epostoffice.gov.in) के माध्यम से भी राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकेंगे.
सेल्फी कर सकते हैं अपलोड
राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम से नागरिकों को जोड़ने के लिए डाकघर कई जागरूकता गतिविधियां (जनभागीदारी कार्यक्रम) भी आयोजित करेगा. देश का कोई भी नागरिक इन गतिविधियों में भाग ले सकता है और न्यू इंडिया की इस महान पहल का हिस्सा बन सकता है. इसके लिए आप अपने घरों और कार्यालयों पर फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर हैशटैग (#IndiaPost4Tirnga, #HarGharTirnga, #HarDilTirnga) के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें