Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर जरूर दान करें ये 5 चीजें, जीवन में कभी नहीं होगी किसी चीज की कमी, जानें दान का महत्व
मकर संक्रांति पर दान करने का विशेष महत्व माना गया है. आप भी इस साल संक्रांति पर 5 चीजों का दान जरूर करें. इससे आपके जीवन में बरकत बनी रहेगी और किसी चीज की कमी नहीं होगी.
Makar Sankranti के दिन से सूर्य देव उत्तर दिशा की ओर गमन करना शुरू कर देते हैं और देवलोक के दरवाजे खुल जाते हैं यानी देवताओं के दिन आरंभ हो जाते हैं. सूर्य के उत्तरायण होने के बाद देवताओं की शक्ति में वृद्धि होने लगती है और दिन बड़े होने लगते हैं और रातें धीरे-धीरे छोटी होने लगती हैं. सूर्य के उत्तरायण होने की खुशी में ही ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन किया गया कोई भी पुण्य कार्य कई गुना बढ़कर फल देता है और जीवन में सुख समृद्धि लेकर आता है.
यही कारण है कि इस पुण्यदायी दिन पर लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और दान वगैरह करते हैं. कहा जाता है कि संक्रांति के दिन किया गया दान सौ गुना होकर वापस मिलता है. साथ ही ये इससे आपकी ग्रहदशा भी सुधरती है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र कहते हैं कि संक्रांति के दिन 5 चीजों का दान जरूर करना चाहिए, इससे आपके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहेगी.
काले तिल
मकर संक्रांति के दिन काले तिल का दान जरूर करना चाहिए. इस दिन तिल के दान का विशेष महत्व है. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में आते हैं और मकर राशि शनिदेव की राशि है. सूर्य और शनि पिता व पुत्र होने के बावजूद शत्रुता का भाव रखते हैं, लेकिन सूर्य का शनि के घर आकर रहना प्रेम का प्रतीक है. ऐसे में इस दिन शनि से जुड़ी चीजोंं का दान किया जाता है और प्रसाद वगैरह लगाया जाता है. काले तिल का संबन्ध शनि से है. इसलिए जल में काले तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें और काले तिल का दान जरूर करें. इससे शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और कई तरह के दोष दूर होते हैं.
गुड़
गुड़ का संबन्ध सूर्य देव से माना गया है. साथ ही गुड़ का संबन्ध गुरू से भी है. कहा जाता है कि मकर संक्रांति के दिन गुड़ दान करने से गुरु और सूर्य से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर होती हैं. इन दोनों ग्रहों के बेहतर होने से करियर में बेहतर ग्रोथ मिलती है और मान-सम्मान और यश बढ़ता है.
कंबल
मकर संक्रांति के समय सर्दी का मौसम होता है. ऐसे में कंबल का दान काफी अच्छा माना जाता है. कोशिश करें कि काला कंबल हो. किसी जरूरतमंद को काले कंबल को दान करने से राहु और शनि दोनों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. लेकिन कंबल फटा हुआ या इस्तेमाल किया हुआ नहीं होना चाहिए और इसे देने की मंशा अच्छी होनी चाहिए.
खिचड़ी
मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाकर खाई भी जाती है और खिचड़ी का दान भी किया जाता है. आप भी काले उड़द के दाल की खिचड़ी का दान जरूर करें. काली उड़द का संबन्ध शनि से है और चावल को अक्षय अनाज माना गया है. इन्हें दान करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है और घर धन-धान्य से भरा रहता है.
घी
संक्रांति के दिन घी का दान भी जरूर करना चाहिए. आप चाहें क्षमतानुसार कितने भी घी का दान करें, लेकिन करें जरूर. घी का संबन्ध सूर्य और गुरू से माना गया है. साथ ही घी समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसे दान करने से करियर में सफलता के साथ सभी तरह के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें