MP-Chhattisgarh Elections 2023: आज EVM में कैद हो जाएगा जनता का फैसला, जानिए क्या है वोटिंग टाइम
MP-Chhattisgarh Assembly Elections Voting Time: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी.
MP-Chhattisgarh Assembly Elections 2023: आज 17 नवंबर शुक्रवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में हो रहे चुनावों के लिए वोटिंग की जाएगी. छत्तीसगढ़ की जनता छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए वोट करेगी. आइए आपको बताते हैं दोनों राज्यों में कितने बजे से वोटिंग शुरू होगी और चुनाव से जुड़ी अन्य डीटेल्स.
मध्यप्रदेश में वोटिंग टाइम
मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए वोटिंग टाइम अलग-अलग रखा गया है. निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों को ग्रुप ए, बी, सी, डी के हिसाब से बांटा है. इनके हिसाब से ही टाइमिंग निर्धारित की गई है. ग्रुप ए वाले मतदान केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से वोट प्रक्रिया शुरू होगी और शाम 4 बजे ही खत्म हो जाएगी. ग्रुप बी वाले मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. जबकि ग्रुप सी वाले मतदान केन्द्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी और ग्रुप डी वाले मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.
मध्यप्रदेश में कितने वोटर
मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या करीब 5.6 करोड़ है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.88 करोड़ है, जबकि महिला मतदाता 2.72 करोड़ हैं. इस बार सबसे खास बात ये है कि प्रदेश में कुल 22.36 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने 114 सीटें जीती थीं, वहीं बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं. कांग्रेस एमपी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत से 2 वोट से चूक गई थी. उस समय सपा के समर्थन से वहां कमलनाथ की सरकार बनी थी. लेकिन डेढ़ साल बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में 22 कांग्रेस विधायकों के विद्रोह के कारण कमल नाथ सरकार गिर गई थी.
छत्तीसगढ़ में वोटिंग का समय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
छत्तीसगढ़ में वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए निर्धारित किया गया है. हालांकि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. दूसरे चरण में राज्य के कुल 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटों में से पहले चरण में 20 सीटों पर चुनाव हो चुका है. दूसरे चरण में सत्तर सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सभी सत्तर सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. दूसरे चरण के लिए 18 हजार 800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां केवल महिला मतदान कर्मियों की तैनाती की जाएगी.
06:30 AM IST