Happy Lohri Wishes 2025: आज ये मैसेज भेजकर रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों को दें लोहड़ी की लख-लख बधाइयां
आज लोहड़ी के मौके पर अगर आप लोहड़ी के मौके पर अपने करीबियों से दूर हैं, तो यहां दिए जा रहे मैसेज को भेजकर आप अपने करीबियों को लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं.
Happy Lohri 2025 Messages: लोहड़ी का त्योहार पंजाब और हरियाणा समेत देश के तमाम हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल ये त्योहार मकर संक्रांति से एक दिन पहले होता है. इस बार भी आज 13 जनवरी को लोहड़ी है और 14 जनवरी को मकर संक्राति का त्योहार मनाया जाएगा. लोहड़ी फसलों से जुड़ा त्योहार है. इस दिन शाम के समय जगह-जगह पर लोग आग के अलाव जलाते हैं और परिवार के सदस्य और करीबी लोग अग्नि की परिक्रमा करते हैं. मूंगफली, पॉपकॉर्न, रेवड़ियां अग्नि में डालते हैं. ढोल और नगाड़े बजते हैं और लोग भंगड़ा और गिद्दा करते हैं और एक-दूसरे को गले मिलकर लोहड़ी के पर्व की बधाई देते हैं. अगर आप लोहड़ी के मौके पर अपने करीबियों से दूर हैं, तो यहां दिए जा रहे मैसेज को भेजकर आप अपने करीबियों को लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं.
लोहड़ी के बधाई संदेश
- लोहड़ी की आग, दुखों का कर दे विनाश,
और उसकी रोशनी भरे,जीवन में खुशियों का प्रकाश
लोहड़ी की शुभकामनाएं
- भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी,
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी,
अब सब इकट्ठे हो जाओ,
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ.
हैप्पी लोहड़ी 2025
- पंजाब दा भंगड़ा ते मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वदाई
- मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्के दी रोटी, सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते अपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार
- फिर आ गई भंगड़ा पाने की बारी,
लोहड़ी मनाने की कर लो सब तैयारी,
आग के पास सब आओ,
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ.
हैप्पी लोहड़ी 2025
- सर्दी की थरथराहट में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास,
लोहड़ी मुबारक हो आपको दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
लोहड़ी की शुभकामनाएं
- लोहड़ी का प्रकाश, जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहड़ी का त्योहार मनाएं.
हैप्पी लोहड़ी 2025
- पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार