Independence Day 2023 Highlights: लाल किले से PM मोदी ने दी 3 गारंटी, कहा- अगले साल फिर आऊंगा
77th Independence Day Celebration Live Updates: स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह हर साल दिल्ली में लाल किले पर होता है. भारत के प्रधानमंत्री यहां ध्वजारोहण करते हैं. ध्वजारोहण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करते हैं.
10:13 AM IST
- इस साल भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
- इस मौके को खास बनाने के लिए करीब 3000 लोगों को भेजा गया न्योता.
- पीएम मोदी इस साल 10वीं बार लाल किले पर राष्ट्र ध्वज फहराएंगे.
live Updates
77th Independence Day 2023: इस साल भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके को खास बनाने के लिए करीब तीन हजार लोगों को न्योता भेजा गया है. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य हस्तियां शिरकत करेंगी. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह हर साल दिल्ली में लाल किले पर होता है. भारत के प्रधानमंत्री यहां ध्वजारोहण करते हैं. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर सशस्त्र सेनाएं और दिल्ली पुलिस की टुकड़ियां प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देती हैं. ध्वजारोहण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करते हैं. इस दिन पीएम देश के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करते हैं और कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा करते हैं. इस साल पीएम मोदी 10वीं बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर राष्ट्रध्वज फहराएंगे.
Follow Live Updates for Independence Day 2023
Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के दौरान क्या-क्या बोले पीएम मोदी, यहां जानें
आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने डेढ़ घंटे से ज्यादा समय का भाषण दिया. उन्होंने लाल किले की प्राचीर से कहा कि मोदी की गारंटी है कि अगले 5 साल में भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में शामिल हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि मौजूदा समय में उठाए गए कदम अगले 1000 साल में भारत का स्वर्णिम भविष्य बनाएंगे.
पीएम ने अपने भाषण का समापन करते हुए कहा 'चलता-चलाता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम.' दिल्ली में लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन समाप्त होने के बाद तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़े गए.
#WATCH दिल्ली में लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन समाप्त होने के बाद तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़े गए। pic.twitter.com/OthFODe89Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023
Independence Day 2023 Live: पीएम मोदी बोले, अगली 15 अगस्त को मैं फिर आऊंगा
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, 2014 में मैंने परिवर्तन लाने का वादा किया था. आप देशवासियों ने मुझपर भरोसा किया. मैंने आपसे किए वादे को विश्वास में बदल दिया. 2019 में परफोर्मेंस के आधार पर आपने फिर मुझे आर्शीवाद दिया. परिवर्तन ने मुझे दोबारा मौका दिया. मैं आपका हर सपना पूरा करुंगा. अगली 15 अगस्त को मैं फिर आऊंगा. इसी के साथ पीएम का भाषण पूरा हुआ. इस बार पीएम ने डेढ़ घंटे से ज्यादा समय का भाषण दिया.
Independence Day Live: हमें वो भारत बनाना है जो बापू के सपनों का भारत था- पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, देश के विकास के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी है. तुष्टीकरण ने सामाजिक न्याय का नुकसान किया. हम सभी का दायित्व है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को ऐसा देश दें, ताकि छोटी छोटी चीजों को पाने के लिए उन्हें संघर्ष न करना पड़े. हमें वो भारत बनाना है जो पूज्य बापू के सपनों का भारत था.
Live 77th Independence Day: पीएम ने भ्रष्टाचार-परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ लड़ने की अपील की
77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, हमें इन तीन बुराइयों बुराइयों भ्रष्टाचार-परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है. ये ऐसी चीजें हैं, जो हमारे देश के लोगों की आकांक्षाओं पर सवालिया निशान खड़े करती हैं.
Independence Day Live: पीएम ने कहा- 2047 तक विकसित भारत का तिरंगा होना चाहिए
मैं लाल किले से आशीर्वाद लेने आया हूं. 2047 में जब देश आजादी के 100 साल का जश्न बनाएगा, उस समय दुनिया में विकसित भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए. हमें रत्तीभर भी रुकना नहीं है. सुचिता, पार्दशिता, निष्पक्षता की जरूरत है.
PM Modi Speech on 77th Independence Day: संबोधन के दौरान पीएम ने किया किसान निधि से आयुष्मान भारत योजना तक का जिक्र
पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए ढाई लाख करोड़ रुपए हमने किसानों के खाते में जमा किए हैं. हर घर में शुद्ध पानी पहुंचे, इसके लिए हमने जल जीवन मिशन पर 2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं! हमने आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 70 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं, ताकि गरीब को दवाई मिले, उनका अच्छे से इलाज हो. पशुधन को बचाने के लिए हमने करीब-करीब 15 हजार करोड़ रुपए टीकाकरण के लिए लगाये हैं.
77th Independence Day Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज सबसे ज्यादा महिला पायलट भारत में हैं
आज भारत गर्व से कह सकता है कि सबसे ज्यादा महिला पायलट कहीं हैं, तो भारत में हैं. हम गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. हम नारी शक्ति को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं.
PM Speech Live on Independence Day 2023 आज 75000 अमृत सरोवर बनाने पर काम चल रहा है- पीएम
पीएम मोदी बोले कि जिन योजनाओं का हम शिलान्यास करते हैं, उनका उद्घाटन भी हम करते हैं. हमने आजादी के अमृत महोत्सव में 50 हजार अमृत सरोवर की कल्पना की थी. आज 75000 अमृत सरोवर बनाने पर काम चल रहा है. 18000 गांवों तक बिजली पहुंचाना, बेटियों के लिए शौचालय बनाना. समय से पहले हम लक्ष्यों तक पहुंच रहे हैं. 200 करोड़ वैक्सीनेशन का काम हुआ. हम 6G की तैयारी कर रहे हैं.
Live Independence Day: महंगाई कम करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है. युद्ध ने नई मुसीबत पैदा की है. भारत ने महंगाई पर नियंत्रित रखने के लिए कई प्रयास किए हैं. हमें सफलता भी मिली है. दुनिया से अच्छी स्थिति हमारे लिए है, यह सोचकर हम बैठ नहीं सकते. हमारा लक्ष्य देश को महंगाई से छुटकारा दिलाना है. इसके लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे.
Independence Day Lve: पीएम बोले 25000 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे
देशभर में 10 हजार से बढ़ाकर 25000 जनऔषधि केंद्र खोलने जा रहे हैं. देश आने वाले 5 सालों में 3 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में होगा.
Live Updates Independence Day 2023: पीएम ने संबोधन के दौरान किया विश्वकर्मा योजना का ऐलान
लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में विश्वकर्मा जयंती पर 13-15 हजार करोड़ रुपए से नई ताकत देने के लिए हम विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे.
Live Independence Day 2023: हम 2014 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे, आज हम 5वें पर हैं - पीएम
पीएम मोदी ने कहा, हमने अलग आयुष मंत्रालय बनाया. आज योग और आयुष अलग परचम लहरा रही है. मत्स्य पालन हमारे कोटि कोटि मछुआरों का कल्याण भी हमारे मन में है. इसलिए हमने अलग मंत्रालय की रचना की. हम जब 2014 में आए थे, तब वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे. आज हम 5वीं अर्थव्यवस्था के नंबर पर पहुंच गए हैं. भ्रष्टाचार का राक्षस देश को दबोचे हुए थे. हमने ये सब बंद किया और मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई. 10 साल का हिसाब तिरंगे के नीचे से दे रहा हूं. पहले गरीबों का घर बनाने के लिए 90 हजार करोड़ खर्च होता था. आज चार लाख करोड़ खर्च हो रही है.
Independence Day 2023 Live: पीएम बोले- आपने सरकार फॉर्म की तो मोदी में रिफॉर्म की हिम्मत आई
पीएम मोदी ने कहा, 2014 में आपने मजबूत सरकार बनाई. 2019 में आपने सरकार फॉर्म की. तो मोदी में रिफॉर्म की हिम्मत आई. जब मोदी ने रिफॉर्म किए, तो ब्योरोक्रेसी ने ट्रांसफॉर्म करने के लिए परफॉर्म करने की जिम्मेदारी निभाई. इससे जनता जनार्दन जुड़ गई और ट्रांसफॉर्म भी नजर आ रहा है.
Live Updates Independece Day: कोरोना काल के बाद दुनिया नए सिरे से सोचने लगी है- पीएम मोदी
कोरोना काल के बाद दुनिया नए सिरे से सोचने लगी है. मैं विश्वास से देख रहा हूं कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया ने जो आकार लिया था, कोरोना के बाद ग्लोबल ऑर्डर, नया पॉलिटिकल इक्वेशन आगे बढ़ रहा है. इसके जरिए परिभाषाएं बदल रही हैं. बदलते हुए विश्व को आकार देने में 140 करोड़ भारतीयों का सामर्थ्य नजर आ रहा है. आप निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं. कोरोना में लोगों ने आपके सामर्थ्य को पहचाना है. आज वर्ल्ड ऑर्डर तय करने में गेंद हमारे पाले में है. इस मौके को छोड़ना नहीं चाहिए.