छोटे बच्‍चों को सोते समय कई बार मांसपेशियों में ऐंठन के साथ दौरे पड़ने की समस्‍या सामने आती है. ये दौरे आमतौर पर नींद के दौरान पड़ते हैं, इसलिए इनके बारे में पता नहीं चल पाता. ये दौरे बच्‍चों में मौत की वजह भी बन सकते हैं. ये बात एक स्‍टडी में सामने आई है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि अमेरिका में हर साल 3,000 से ज्यादा परिवार अप्रत्याशित रूप से एक बच्चे को खो देते हैं.

60 सेकंड से भी कम समय के दौरे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टडी में शामिल शोधकर्ताओं ने 1 से 3 साल की उम्र के बीच सात बच्चों की बिना कारण मौतों का दस्तावेजीकरण करने के लिए परिवारों द्वारा दिए गए मेडिकल रिकॉर्ड और वीडियो साक्ष्य का इस्‍तेमाल किया. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (एनवाईयू) लैंगोन हेल्थ के शोधकर्ताओं ने कहा कि ये दौरे 60 सेकंड से भी कम समय तक चले और प्रत्येक बच्चे की मृत्यु से ठीक पहले 30 मिनट के भीतर हुए. स्टडी में शामिल सभी बच्चों का पहले शव परीक्षण किया गया, जिसमें मृत्यु का कोई निश्चित कारण सामने नहीं आया. 

नींद की अवस्‍था में आने के कारण इनका पता नहीं चलता

एनवाईयू लैंगोन में अनुसंधान सहायक प्रोफेसर और प्रमुख अन्वेषक लौरा गोल्ड ने कहा, कि हमारी स्टडी, छोटा, लेकिन पहली प्रत्यक्ष प्रमाण प्रस्तुत करती है कि दौरे बच्चों में कुछ अचानक मौतों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं, जो आमतौर पर नींद के दौरान होते हैं, इस कारण इनका पता नहीं चलता. गोल्ड ने 1997 में 15 महीने की उम्र में अपनी बेटी मारिया को अचानक मृत्यु (एसयूडीसी) में खो दिया था. वह बताती हैं कि अगर वीडियो साक्ष्य नहीं होते, तो मौत की जांच में दौरे का कारण पता नहीं चलता.

बहुत आम हैं ये दौरे

एनवाईयू लैंगोन में न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर, अन्वेषक और न्यूरोलॉजिस्ट ओरिन डेविंस्की का कहना है कि इस स्टडी के निष्कर्षों से पता चलता है कि मरीजों की मेडिकल हिस्‍ट्री से पता चलता है कि दौरे बहुत अधिक आम हैं. हालांकि यह निर्धारित करने के लिए आगे शोध की आवश्यकता है कि क्या बच्चों और संभावित रूप से शिशुओं, बड़े बच्चों और वयस्कों में नींद से संबंधित मौतों में अक्‍सर दौरे वजह होते हैं?  डेविंस्की ने कहा कि ऐंठन वाले दौरे शायद 'स्मोकिंग गन' हो सकते हैं जिसे चिकित्सा विज्ञान यह समझने के लिए तलाश रहा है कि ये बच्चे क्यों मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना पर स्टडी करने से एसआईडीएस और मिर्गी से होने वाली मौतों सहित कई अन्य मौतों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.