ज्यादा छलकाते हैं जाम तो हो जाइए सावधान, बढ़ जाएगा स्ट्रोक का खतरा, नई स्टडी ने किया अलर्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Nov 03, 2022 04:51 PM IST
Drinking wine Risk: अगर आप ज्यादा शराब पीते हैं तो आपके लिए अलर्ट हो जाना जरूरी है. शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि जो लोग मीडियम से ज्यादा मात्रा में शराब (wine) पीते हैं, उनके 20 और 30 के दशक में कम मात्रा में या शराब नहीं पीने वालों की तुलना में स्ट्रोक होने की संभावना ज्यादा हो सकती है. भाषा की खबर के मुताबिक, जर्नल न्यूरोलॉजी में छपी एक ताजा स्टडी के मुताबिक, जितने ज्यादा सालों में लोगों ने मध्यम या ज्यादा शराब पीने की सूचना दी, स्ट्रोक का खतरा (risk of stroke in wine) उतना ही बढ़ गया.
1/5
मौत और गंभीर अक्षमता की है वजह
दक्षिण कोरिया में सोल नेशनल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता यू-क्यून चोई ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में युवा वयस्कों में स्ट्रोक की दर बढ़ रही है, और युवा वयस्कों में स्ट्रोक मौत और गंभीर अक्षमता का कारण बनता है. चोई ने कहा कि हम शराब की खपत को कम कर युवा वयस्कों में स्ट्रोक (risk of stroke) को रोक सकते हैं, तो इसका संभावित रूप से व्यक्तियों के स्वास्थ्य और समाज पर काफी प्रभाव पड़ सकता है.
2/5
शराब पीने वालों की कैटेगरी
जो लोग प्रति सप्ताह 105 ग्राम या उससे ज्यादा wine पीते हैं उन्हें मध्यम या ज्यादा शराब पीने वाला माना जाता था. यह प्रति दिन 15 औंस के बराबर है, या प्रति दिन एक पेय से थोड़ा ज्यादा है. एक मानक पेय में लगभग 14 ग्राम अल्कोहल होता है, जो 12 औंस बीयर, पांच औंस वाइन या 1.5 औंस शराब के बराबर होता है. अध्ययन में 1.5 मिलियन से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया.
TRENDING NOW
3/5
स्टडी के दौरान कुल 3,153 लोगों को स्ट्रोक आया
जो लोग स्टडी के दो या ज्यादा सालों के लिए मध्यम से ज्यादा शराब पीने वाले थे, उन लोगों की तुलना में स्ट्रोक होने की संभावना (drinking wine risk) लगभग 20 प्रतिशत ज्यादा थी जो हल्के शराब पीने वाले थे या शराब नहीं पीते थे. जैसे-जैसे मध्यम से भारी शराब पीने के वर्षों की संख्या बढ़ती गई, वैसे-वैसे स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ता गया. अध्ययन के दौरान कुल 3,153 लोगों को स्ट्रोक आया.
4/5
चार साल से पीने वालों में 23 प्रतिशत की वृद्धि
दो साल के मध्यम से ज्यादा शराब पीने वाले लोगों में स्ट्रोक होने की संभावना में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, तीन साल के लोगों में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी और चार साल के लोगों में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई. ये नतीजे शोधकर्ताओं द्वारा स्ट्रोक के जोखिम को प्रभावित करने वाले अन्य कारकों, जैसे उच्च रक्तचाप, धूम्रपान और बॉडी मास इंडेक्स के लिए जिम्मेदार होने के बाद थे.
5/5