सिर्फ AC से नहीं, इन छोटी-छोटी गलतियों से भी बढ़ता है बिजली का बिल, गर्मियां हो चुकी हैं शुरू..जान लें काम की बात
आपका मीटर सिर्फ एसी की वजह से नहीं, बल्कि आपकी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से भी तेजी से दौड़ता है. अक्सर इन गलतियों का या तो हमें अंदाजा नहीं होता या फिर हम इन्हें इग्नोर कर देते हैं.
गर्मियां आते ही सबसे ज्यादा टेंशन बिजली के बिल की सताती है. आमतौर पर बिजली के लंबे-चौड़े बिल की वजह एयर कंडीशनर यानी AC को माना जाता है. लेकिन आपका मीटर सिर्फ एसी की वजह से नहीं, बल्कि आपकी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से भी तेजी से दौड़ता है. अक्सर इन गलतियों का या तो हमें अंदाजा नहीं होता या फिर हम इन्हें इग्नोर कर देते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे गर्मियों में आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं और पैसों की बचत कर सकते हैं.
फ्रिज को दीवार से सटाकर न रखें
फ्रिज एक ऐसी चीज है जो 24 घंटे चलता है. गर्मियों में इसकी जरूरत भी काफी बढ़ जाती है. कई बार लोग फ्रिज को दीवार से सटाकर रखते हैं. लेकिन ऐसा करने से फ्रिज से निकलने वाली गर्मी ठीक से बाहर नहीं निकलती और कंप्रेशर पर ज्यादा लोड बढ़ता है और इससे वो बिजली की खपत भी ज्यादा करता है. रेफ्रिजरेटर को कम से कम दीवार से डेढ़ फिट की दूरी पर रखें. साथ हीस्लो या मीडियम मोड पर रखें. जब तक बहुत जरूरी न हो, फुल मोड पर न रखें.
इंडिकेटर को हटवाएं
घर की वायरिंग कराते समय तमाम लोग कमरे में इंडिकेटर लगवा लेते हैं. लेकिन अगर आप गौर करें तो ये इंडिकेटर आपको सिर्फ इतना बताता है कि बिजली आ रही है या नहीं. ये छोटा सा इंडिकेटर भी लगातार चलते हुए काफी बिजली कन्ज्यूम करता है. जिन घरों में लाल रंग का फिलामेंट का पुराना इंडिकेटर होता है वह करीब 5 वॉट का होता है. अगर घर में 10 इंडिकेटर लगे हैं तो मतलब 50 वॉट बिजली का खर्च. दिन भर में 20 घंटे भी बिजली रहती है तो 1 यूनिट प्रति दिन खर्च होगी. इसलिए इन इंडिकेटर को हटवाकर आप बिजली की बचत कर सकते हैं.
टीवी का स्विच बंद करें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
अक्सर लोग दिन में या रात में जब भी टीवी देखते हैं और उन्हें आलस आ जाए तो वो टीवी को रिमोट से ही बंद कर देते हैं. लेकिन आपको टीवी का स्विच बंद करना चाहिए. रिमोट से टीवी बंद करने पर उसकी सिर्फ स्क्रीन क्लोज होती है. अंदर के फंक्शन चालू रहते हैं और वो लगातार बिजली की खपत करते रहते हैं.
AC के मामले में ध्यान रखें ये बातें
- एसी को कमरे के हिसाब से ही लगवाएं मतलब अगर आपके कमरे में 1 टन के एसी से काम चलता है, तो वही लगवाएं. आप जितना ज्यादा टन का एसी लगवाएंगे, बिल भी उतना ज्यादा आएगा.
- AC के तापमान को जितना ज्यादा कम रखते हैं, कंप्रेसर उतनी ही तेजी से काम करता है और आपके बिजली का बिल भी उतना तेजी से बढ़ता है. आप चाहें तो तापमान बढ़ाकर हर डिग्री पर बिजली को बचा सकते हैं.
- अगर आप एसी वाले कमरे में लंबा समय बिता रहे हैं, तो आप एसी को कुछ घंटों के लिए चालू रखें और जब कमरा ठंडा हो जाए तो एसी को बंद कर दें. ज्यादातर लोग एसी को रिमोट से तो ऑफ कर देते हैं, लेकिन पावर बंद करें. जरूरत पड़ने पर फिर से चला लें. ऐसा करके भी आप अपने बिल को नियंत्रित कर सकते हैं.
- कई बार एसी की सर्विस न हो पाने से वो ठीक से कूलिंग नहीं करता. ऐसे में आपको एसी कम टेम्प्रेचर पर और ज्यादा देर तक चलाना होता है. इसके कारण भी बिल बढ़ता है. इसलिए समय-समय पर एसी की सर्विस करवाते रहें.
- एसी चलाते समय आप टाइमर का इस्तेमाल करें. इससे एक निश्चित समय के बाद आपका एसी खुद ही बंद हो जाएगा.आपकी नींद भी खराब नहीं होगी और आपके बिल की भी बचत होगी.
04:35 PM IST