सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में फ्रिज की जरूरत पड़ती है. खाने के सामान को लंबे समय तक फ्रेश रखना है तो फ्रिज बहुत जरूरी है. लेकिन कई बार हम ये देखते हैं कि फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ बनने लगता है. जब फ्रीजर में खूब बर्फ जम जाती है तो नीचे की ठंडक भी कम होने लगती है. ये दिक्कत आमतौर पर पुराने फ्रिज के साथ देखने को मिलती है. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे पुराने फ्रिज में बर्फ जमने की समस्या को ठीक कर सकते हैं.

1. फ्रिज खुला न रखें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके फ्रिजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जम रई है तो इसका कारण हो सकता है कि उसमें नमी बन गई हो. नमी को अपने फ्रिज और फ्रीज़र में जाने से रोकें. ऐसा करने का सबसे आसान तरीका यह है कि बार बार अपने फ्रीजर का दरवाजा खोलने से बचें. ऐसा इसलिए है क्योंकि हर बार जब आप दरवाज़ा खोलते हैं तो गर्म हवा अंदर आती है और ठंडी हवा के साथ मिलकर नमी पैदा करती है, जो बाद में बर्फ में बदल जाती है.

2. फ्रिज का टेम्परेचर सही रखें

फ्रिज में अगर ज्यादा बर्फ जम रही है तो एक बार फ्रिज का टेम्परेचर चेक कर लें. बता दें टेम्परेचर 2-4 डिग्री पर रखना सही माना जाता है. इसके अलावा आप अपने फ्रिज के मैनुअल को पढ़कर भी टेम्परेचर सेट कर सकते हैं. 

3. नियमित रूप से साफ करें

फ्रिज के पीछे की तरफ एक पाइप होता है, जो पानी को बाहर निकालता है. अगर यह पाइप ब्लॉक हो जाए तो अंदर बर्फ जमने लगती है. ऐसे में आप समय-समय पर सफाई करते रहें. इसके अलावा हफ्ते में कम से कम एक बार फ्रिज का सारा सामान निकालकर सफाई करें. 

4. डिफ्रॉस्ट ड्रेन को जरूर करें साफ

ज्यादातर फ्रिज के सरफेस में एक नली होती है, जो फ्रिज से बेकार पानी को निकालती है. ऐसे में अगर यह नली बंद हो जाए, तो आपकी फ्रिज में ज्यादा बर्फ जमा हो सकती है. इससे बचने के लिए आप रोजाना फ्रिज को साफ करते रहें और गंदगी को बाहर निकाल दें. फ्रिज की बर्फ को पिघलाने के लिए आप उसके दरवाजे को खुला रख सकते हैं.

5. डिफ्रॉस्ट के लिए लें गर्म पानी

डीफ्रॉस्टिंग प्रक्रिया को तेज करने के लिए, आप उबलते पानी को फ्रिज में रख सकते हैं. जो भाप निकलती है वह बर्फ को पिघलाने में मदद करेगी. कटोरी, बर्तन या पैन को उबलते पानी से भरें, फिर इसे फ्रीजर वाले डिब्बे में रखें और दरवाजा बंद कर दें.