करवाचौथ के बाद दिवाली की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. दिवाली पांच दिनों का त्‍योहार है जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है. हर साल कार्तिक मास की कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस बार धनतेरस 23 अक्‍टूबर को है. धनतेरस के दिन खरीददारी करने का चलन है. इस दिन लोग अपनी सामर्थ्‍य के हिसाब से सोना, चांदी, बर्तन, सिक्‍के आदि खरीदकर घर लाते हैं. माना जाता है कि धनतेरस पर इन चीजों की खरीदारी करने से माता लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और घर में समृद्धि बनी रहती है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनकी खरीददारी से इस दिन परहेज करना चाहिए. ये चीजें परिवार में समृद्धि नहीं, दरिद्रता और मुश्किलें ला सकती हैं. जानें इनके बारे में.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांच के बर्तन

धनतेरस के दिन लोग बर्तनों की खरीद करते हैं. अगर आप भी बर्तन खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं, तो कांच के बर्तन या डिनर सेट बिल्‍कुल न खरीदें. कांच का संबन्‍ध राहु से माना गया है. इस शुभ दिन पर राहु से जुड़ी चीजों को घर नहीं लाना चाहिए. इससे घर में तनाव की स्थितियां पैदा होती हैं. खर्चे बढ़ते हैं और दरिद्रता आती है. 

नुकीली चीजें

कैंची, चाकू, सुई या किसी भी तरह की नुकीली चीजों को धनतेरस के दिन घर में खरीदकर नहीं लाना चाहिए. ये चीजें क्‍लेश की वजह बन सकती हैं. जहां अशांति रहती है, वहां कभी लक्ष्‍मी का वास नहीं होता है.

चीनी मिट्टी की चीजें

चीनी मिट्टी के शोपीस, बर्तन आदि को भी धनतेरस के दिन नहीं लाना चाहिए. इन चीजों को घर में लाना शुभ नहीं होता है. इन चीजों में स्‍थायित्‍व नहीं होता. ये चीजें कभी भी टूट-फूट सकती हैं. ऐसे में इनसे कभी बरकत नहीं आती. धनतेरस के दिन इन्‍हें कभी भी घर में नहीं लाना चाहिए.

 

लोहे की चीज

लोहे का संबन्‍ध शनि से माना गया है. धनतेरस के दिन लोहे से जुड़ी कोई भी चीज खरीदने से बचना चाहिए. इससे आपके घर में आर्थिक हानि हो सकती है. इसके अलावा एल्‍युमीनियम से जुड़ी चीजों को भी खरीदने से बचना चाहिए. एल्‍युमीनियम का संबन्‍ध भी राहु से माना गया है.

ज्‍योतिषाचार्य की राय

ज्‍योतिषाचार्य अरविंद मिश्र का कहना है कि समृद्धि हमेशा उन चीजों से आती है, जिनमें स्‍थायित्‍व होता है. इसलिए लोग सोना, चांदी, पीतल आदि के बर्तन इस दिन खरीदते हैं. इसके अलावा कोई जमीन, मकान आदि चीजों की खरीद के लिए भी ये दिन काफी शुभ होता है. इस दिन ऐसी कोई भी चीज नहीं लानी चाहिए जिनमें टूट-फूट या चटकने की संभावना हो. ऐसी चीजें लाने से घर की बरकत पर नकारात्‍मक असर पड़ता है. धनतेरस धनवंतरि भगवान के अलावा माता लक्ष्‍मी से जुड़ा पर्व है. इस दिन वही चीजें खरीदी जानी चाहिए जो संपन्‍नता की प्रतीक हैं.