Dhanteras और Diwali का त्‍योहार अब बेहद करीब है. धनतेरस से शुरु होकर भाई दूज तक चलने वाले दिवाली पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह होता है. कई दिन पहले से लोगों की शॉपिंग शुरू हो जाती है. इस फेस्टिव सीजन में Flipkart-Amazon जैसी तमाम वेबसाइट्स पर भी ऑफर्स की भरमार रहती है. लेकिन कई लोग आज भी ऑनलाइन शॉपिंग को बहुत पसंद नहीं करते है, उन्‍हें दुकान पर जाकर खरीददारी करना ही पसंद आता है. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं और दिल्‍ली के आसपास कहीं रहते हैं तो यहां हम आपको बताएंगे दिल्‍ली के उन बाजारों के बारे में, जहां से आप बेहद सस्‍ते में त्‍योहार की शॉपिंग कर सकते हैं. 

चांदनी चौक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्‍ली का चांदनी चौक बाजार सबसे सस्‍ते बाजारों में से एक माना जाता है. इस मार्केट में आप बेहतरीन कपड़ों से लेकर ब्रैंडेड घड़ियां, आर्टिफिशल ज्वेलरी, मोबाइलऔर गिफ्टस तक सब कुछ खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप दिवाली के लिए झालर, लाइट और इलेक्ट्रिक का सामान बेहद ही सस्ते दामों में यहां से खरीद सकते हैं. 

जनपथ

आप चाहें तो कपड़ों की शॉपिंग जनपथ से भी कर सकते हैं. यहां आपको काफी कम दामों में कपड़े मिल जाएंगे. इसके अलावा जनपथ के पास में ही पालिका बाजार भी है. यहां भी आपको कपड़ों के साथ-साथ काफी जरूरत की चीजें, किफायती दामों में मिल जाएंगी.

करोल बाग

अगर आपको चांदनी चौक दूर लग रहा है, तो आप करोल बाग जा सकते हैं. यहां आपको एक से बढ़कर एक ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड दोनों तरह कपड़े सही दामों पर मिल जाएंगे. इसके अलावा आपको करोल बाग के पास सदर बाजार भी  है, जो ज्‍वेलरी के लिए प्रसिद्ध है. वहां आपको हर तरह की ज्‍वेलरी सस्‍ते दामों में मिल जाएगी.

सरोजनी नगर

सरोजनी नगर मार्केट का नाम सस्‍ती शॉपिंग के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. इस मार्केट में आप कपड़े, जूते-चप्‍पल से लेकर दिवाली की झालर, लाइट्स, अपनों के लिए गिफ्ट सबकुछ सस्‍ते दामों में आसानी से खरीद सकते हैं.

लाजपत नगर

अगर आप बजट में ट्रेंडी, स्‍टाइलिश कपड़े खरीदना चाहते हैं तो लाजपत नगर मार्केट भी अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. यहां आपको मशहूर डिजाइनर्स के कपड़ों की कॉपी मिल जाएगी, जो देखने में हूबहू डिजाइनर कपड़ों जैसी होगी. फेस्टिव सीजन में इस मार्केट में आपको तमाम तरह की सेल भी देखने को मिल जाएगी.