Dhanteras 2022: धनतेरस के अवसर पर ये 3 काम नहीं करें और 2 काम जरूर करें, धन की होगी वर्षा, कंगाली होगी दूर!
Dhanteras 2022: इस साल शनिवार और रविवार दोनों दिन धनतेरस का पर्व है. आज का दिन मां लक्ष्मी का है. धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. इन्हें खुश करने के लिए कुछ काम जरूर करें. इससे धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी.
Dhanteras 2022: इस साल आज और कल (22, 23 अक्टूबर) दोनों दिन धनतेरस है. सोमवार यानी 24 को दिवाली है. जैसा कि हम जानते हैं आज का दिन बेहद शुभ माना जाता है. यह दिन ऐश्वर्य और सुख समृद्धि का है. आज के दिन हर कोई मां लक्ष्मी की पूजा करता है और उन्हें खुश किया जाता है. ज्यादातर लोगों को यह पता होता है कि इस अवसर पर क्या करना चाहिए. मसलन, सोना-चांदी खरीदने के अलावा बर्तन, झाड़ू की खरीदारी शुभ मानी जाती है. कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें करने से मना किया जाता है.
मांसाहार से दूरी बनाएं और सदाचार का पालन करें
आज का दिन बहुत शुभ है. ऐसे में परंपरागत तौर पर मांसाहार से दूर रहने की अपील की जाती है. अपने धर्म में आज के दिन की महत्ता बहुत ज्याद है. ऐसे में शुद्ध शाकाहार भोजन का ही सेवन करें. शाकाहार भोजन करने से ना सिर्फ शारीरिक लाभ मिलता है, बल्कि इससे बौद्धिक और विचारों को भी मजबूती मिलती है. अच्छे विचार वाले व्यक्ति जिंदगी में आदर्श मूल्यों पर आगे बढ़ते हैं, जो उन्हें सफलता के पथ पर आगे लेकर जाती है.
बुजुर्गों का अपमान बिल्कुल नहीं करें
बुजुर्गों का सम्मान बहुत जरूरी है. ऐसा माना जाता है कि बुजुर्गों की सेवा और सम्मान करने से जो आशीर्वाद मिलता है वह आपको जिंदगी में आगे ले जाने में मदद करता है. आज का दिन ऐश्वर्य का है. ऐसे में आज के दिन बुजुर्गों से आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात है. जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कर्म के साथ-साथ आशीर्वाद की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
नकारात्मक विचारों से दूर रहें
आज के दिन नकारात्मक चीजों सें दूर रहें. नकारात्मक चीजें नकारात्मक उर्जा का संचार करती हैं जिससे आपका बौद्धिक नुकसान होता है. आप जिंदगी में नकारात्मक होकर तरक्की नहीं कर सकते हैं. सकारात्मक बने रहेंगे तो जिंदगी में ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. आज के दिन झूठ, छल-कपट, नकारात्मकता से दूर रहें और यह प्रतीज्ञा करें कि आगे की पूरी जिंदगी मूल्यवान विचारों के साथ आगे बढ़ेंगे. इससे जिंदगी में सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी.
मां लक्ष्मी की कविता जरूर सुनें
आज के दिन भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा होती है. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन जो खरीदा जाता है वह तेरह गुना हो जाता है. धनतेरस का मतलब ही है धन का तेरस यानी तेरह गुना हो जाना. आज के दिन मां लक्ष्मी की कथा सुनना बहुत शुभ माना जाता है.
शुभ खरीदारी में क्या करें
आज की शुभ खरीदारी में सोना-चांदी खरीदने की कोशिश करें. अगर यह आपकी क्षमता से बाहर है तो बर्तन और झाड़ू जरूर खरीदें. इससे सुख, संपत्ति मिलेगी. ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. धन और तन का लाभ मिलेगा. बीमारी और दरिद्रता दूर होगी. इनकम का स्रोत बढ़ेगा और कर्ज दूर होगा.