Dhanteras 2022: धनतेरस पर बन रहे हैं दो शुभ योग, ज्योतिषाचार्य से जानिए किस मुहूर्त में खरीददारी करने से घर में आएगी समृद्धि
इस बार धनतेरस 23 अक्टूबर को पड़ रही है. इस दिन खरीदारी करने का चलन है. ज्यादातर लोग इस दिन अपनी सामर्थ्य के हिसाब से चीजें खरीदते हैं. माना जाता है कि धनतेरस के दिन खरीददारी करने से परिवार में संपन्नता आती है.
धनतेरस के दिन से दीपावली की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि का जन्म हुआ था. कार्तिक मास की तेरस यानी त्रयोदशी तिथि और धनवंतरि भगवान के जन्मदिन के कारण इसे धनतेरस के नाम से जाना जाता है. इस बार धनतेरस 23 अक्टूबर को पड़ रही है. इस दिन खरीदारी करने का चलन है. ज्यादातर लोग इस दिन अपनी सामर्थ्य के हिसाब से सोना, चांदी, बर्तन, वाहन, जमीन, मकान आदि खरीदते हैं. माना जाता है कि धनतेरस के दिन खरीददारी करने से परिवार में संपन्नता आती है.
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि धनतेरस के दिन हमेशा वो चीजें खरीदनी चाहिए जो स्थायित्व लाने वाली हैं जैसे भूमि, मकान, सोना, चांदी, पीतल के बर्तन आदि. इनसे परिवार में बरकत आती है. अगर इन चीजों को शुभ मुहूर्त में खरीदा जाए तो इनकी महत्ता और ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप भी इस धनतेरस पर खरीददारी करने का विचार कर रहे हैं तो यहां जानिए खरीददारी और धनतेरस पर दीपदान का का शुभ मुहूर्त.
धनतेरस पर बनेंगे दो शुभ योग
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के अनुसार त्रयोदशी 22 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 2 मिनट पर शुरू हो जाएगी और इसका समापन 23 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 03 मिनट पर होगा. उदया तिथि के हिसाब से इसे 23 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा. इस दिन दो शुभ योग भी बन रहे हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन है और दोपहर 02:33 से अमृत सिद्धि योग शुरू होगा जो पूरे दिन रहेगा. इन दोनों योग के कारण धनतेरस बेहद शुभ होगी.
धनतेरस को खरीददारी च दीपदान का शुभ मुहूर्त
सोना-चांदी, जमीन, मकान,वाहन आदि किसी भी तरह की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 08:17 से शुरू होकर शाम 04:30 तक रहेगा. शाम 04:30 बजे से राहुकाल शुरू हो जाएगा जो 6 बजे तक रहेगा. इस बीच खरीददारी करने से परहेज करें. इसके बाद शाम 6 बजे से लेकर रात 11:05 मिनट तक खरीददारी की जा सकती है. दीपदान का शुभ समय शाम 07:17 मिनट से 08:53 मिनट तक है.