Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन कर दी ये गलती, तो सालभर तक झेलना पड़ सकता है धन का अभाव
धनतेरस के दिन कुछ काम करने की मनाही है. अगर आप इस दिन ये काम करते हैं तो माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और इसके कारण आपको आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.
धनतेरस (Dhanteras) के दिन से दिवाली के त्योहार का आगमन हो जाता है. पांच दिनों के त्योहार का ये पहला दिन है. इसके बाद नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और आखिर में भाईदूज मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का पर्व 23 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है और सोना-चांदी आदि तमाम चीजों को खरीदने का चलन है. लेकिन इस दिन एक गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. वरना पूरे साल आपको धन का अभाव झेलना पड़ सकता है.
सालभर भुगतना पड़ सकता है इस गलती का खामियाजा
पंडित राम नरेश अग्निहोत्री के अनुसार धनतेरस के दिन से लेकर भाई दूज तक का समय लक्ष्मी पूजन के लिए विशेष माना जाता है. धन को भी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. इसलिए धनतेरस के दिन किसी भी व्यक्ति को पैसा उधार नहीं देना चाहिए और न ही पैसा उधार लेना चाहिए. उधार देने का अर्थ है कि आप अपने घर की लक्ष्मी को किसी को दे रहे हैं और उधार लेने का अर्थ है कि आप कर्ज ले रहे हैं. विशेष रूप से धनतेरस जो कि समृद्धि का त्योहार है, उस दिन खासतौर पर इस बात का खयाल रखना चाहिए और कर्ज का लेन-देन नहीं करना चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता. ऐसा करने वाले माता लक्ष्मी को नाराज करते हैं. इस एक गलती के कारण पूरे साल आपको धन का अभाव झेलना पड़ सकता है.
इन गलतियों से भी बचें
- धनतेरस के दिन नई झाड़ू लाई जाती है क्योंकि झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. झाड़ू घर के दरिद्र को हटाती है. इस दिन झाडू पर पैर न रखें.
- मांस-मीट, शराब आदि का सेवन न करें. इसे अशुभ माना जाता है. इनसे घर में बरकत नहीं आती. इसके अलावा किसी से झगड़ा नहीं करना चाहिए. घर का माहौल खुशहाल रखना चाहिए.
- धनतेरस के दिन लोग बर्तनों की खरीद करते हैं. अगर आप भी बर्तन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो कांच के बर्तन या डिनर सेट बिल्कुल न खरीदें. कांच का संबन्ध राहु से माना गया है. इस शुभ दिन पर राहु से जुड़ी चीजों को घर नहीं लाना चाहिए. इससे घर में तनाव की स्थितियां पैदा होती हैं. खर्चे बढ़ते हैं और दरिद्रता आती है.
- कैंची, चाकू, सुई या किसी भी तरह की नुकीली चीजों को धनतेरस के दिन घर में खरीदकर नहीं लाना चाहिए. ये चीजें क्लेश की वजह बन सकती हैं. जहां अशांति रहती है, वहां कभी लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
- चीनी मिट्टी के शोपीस, बर्तन आदि को भी धनतेरस के दिन नहीं लाना चाहिए. इन चीजों को घर में लाना शुभ नहीं होता है. इन चीजों में स्थायित्व नहीं होता. ये चीजें कभी भी टूट-फूट सकती हैं. ऐसे में इनसे कभी बरकत नहीं आती. धनतेरस के दिन इन्हें कभी भी घर में नहीं लाना चाहिए.
- लोहे का संबन्ध शनि से माना गया है. धनतेरस के दिन लोहे से जुड़ी कोई भी चीज खरीदने से बचना चाहिए. इससे आपके घर में आर्थिक हानि हो सकती है. इसके अलावा एल्युमीनियम से जुड़ी चीजों को भी खरीदने से बचना चाहिए. एल्युमीनियम का संबन्ध भी राहु से माना गया है.