अमेरिका में कोविड-19 वैक्सीन का इस्तेमाल उम्मीद से कम, CDC ने कहा इस कैटेगरी के लोग कोरोना से रहें सावधान
अमेरिका में कोविड-19 वैक्सीन का उपयोग उम्मीद से कम है. CDC ने कहा कि दो-तिहाई से अधिक वृद्ध वयस्कों को अपडेट कोविड-19 वैक्सीन नहीं मिली है और उन्हें इस अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता है.
कोविड-19 टीके हर संक्रमण को नहीं रोकते हैं, लेकिन वे उन लोगों में बीमारी की गंभीरता को कम कर सकते हैं जो टीका लगवाते हैं.
कोविड-19 टीके हर संक्रमण को नहीं रोकते हैं, लेकिन वे उन लोगों में बीमारी की गंभीरता को कम कर सकते हैं जो टीका लगवाते हैं.
US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Center for Disease Control and Prevention) की नवीनतम जानकारी के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 वैक्सीन का उपयोग उम्मीद से कम है, 4 नवंबर तक केवल 14 फीसदी अमेरिकी वयस्कों को अपडेटेड कोविड-19 वैक्सीन मिली थी. CDC ने कहा, कोविड-19 अभी भी अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु का एक महत्वपूर्ण कारण है, खासकर वृद्ध वयस्कों और कुछ अंतर्निहित चिकित्सा स्थितियों वाले लोगों के लिए.
कोविड-19 टीके से खतरा कम
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने CDC का हवाला देते हुए बताया कि कोविड-19 टीके हर संक्रमण को नहीं रोकते हैं, लेकिन वे उन लोगों में बीमारी की गंभीरता को कम कर सकते हैं जो टीका लगवाते हैं, जिससे जीवन बचाने, अस्पताल में भर्ती होने की संख्या कम करने और डॉक्टर के पास जाने से रोकने में मदद मिलती है.
दो-तिहाई लोगों को वैक्सीन नहीं
CDC के आंकड़ों से पता चलता है कि अनुमानतः 14 फीसदी अमेरिकी वयस्कों को 4 नवंबर तक अपडेट कोविड-19 वैक्सीन मिल चुकी थी. CDC ने कहा कि दो-तिहाई से अधिक वृद्ध वयस्कों को अपडेट कोविड-19 वैक्सीन नहीं मिली है और उन्हें इस अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता है. डाटा ने नस्ल और जातीयता के आधार पर वैक्सीन लेने में असमानताएं भी दिखाईं.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
टीकाकरण की पहुंच में चुनौतियां
CDC के अनुसार, ऐसे कई सामाजिक, भौगोलिक, राजनीतिक, आर्थिक और पर्यावरणीय कारक हैं जो टीकाकरण की पहुंच और स्वीकृति के लिए चुनौतियां पैदा करते हैं. अक्सर नस्लीय और जातीय अल्पसंख्यक समूहों को प्रभावित करते हैं. 21 जनवरी, 2020 को CDC ने COVID-19 महामारी के लिए अपनी एजेंसी-व्यापी प्रतिक्रिया शुरू की. CDC के इतिहास में किसी भी बीमारी के फैलने पर यह सबसे बड़ी प्रतिक्रिया रही है.
04:31 PM IST