Christmas 2022 Gift Ideas: इस क्रिसमस जीतें अपने बच्चों का दिल, गिफ्ट करें कुछ खास- चेक करें लिस्ट
Christmas 2022 Gift Ideas: क्रिसमस सभी बच्चों के लिए एक खास त्यौहार है. बच्चों को सांता क्लॉज के आने और उनके तोहफों का इंतजार होता है. ऐसे में आप अपने बच्चों को कुछ खास गिफ्ट कर उनका दिन स्पेशल बना सकते हैं.
Christmas 2022 Gift Ideas: क्रिसमस का इंतजार बच्चों को काफी ज्यादा रहता है. क्योंकि इस दिन बच्चों को नए-नए तोहफे मिलते हैं. सिर पर लाल टोपी और सूट पहने बच्चे क्रिसमस को सेलिब्रेट करते हैं. बच्चों को लगता है कि सांता क्लॉज उन्हें गिफ्ट्स देकर जाएंगे. ऐसे में पेरेंट्स भी अपने बच्चों को तोहफा देने के लिए अक्सर गिफ्ट्स की तलाश में रहते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं ऐसे गिफ्ट्स की लिस्ट (Christmas surprise Gift Ideas) जो आप अपने बच्चों को देकर उनके लिए क्रिसमस को और भी हैप्पी बना सकते हैं.
1. ड्रॉइंग आइटम्स
अगर आपका बच्चा आर्ट में इंटरेस्ट रखता है तो आप उसे ड्रॉइंग आइटम्स जैसे तोहफे दे सकते हैं. ये गिफ्ट बच्चों को न सिर्फ पसंद आएगा बल्कि रोजाना में यूज किए जाने वाला भी रहेगा. और बच्चे इनका यूज कर क्रिएटिविटी भी दिखा पाएंगे.
2. kindle बुक
अगर आपके बच्चे को पढ़ने का शौक है तो आप उसके लिए kindle book गिफ्ट कर सकते हैं. टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाने के इस दौर में किंडल बुक आपके बच्चे के लिए एक बढ़िया तोहफा हो सकता है. आपको बता दें इस डिवाइस में PPI ग्लेयर- फ्री डिस्प्ले कागज़ की बुक पढ़ने वाला फील देता है. साथ ही ये आंखों के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित होता है.
3. ज्वेलरी मेकिंग ट्रिप
ज्वेलरी बनाना एक आर्टिस्टिक हॉबी है. इसके लिए हाथों और नजर का बेहतरीन काम जरूरी होता है. आप ऐसे बेसिक ज्वेलरी सेट स्लीक्ट कर सकते हैं जो कि लड़के और लड़कियां दोनों ही यूज कर सकें.
4. पौधे करें गिफ्ट
बच्चों को पौधा गिफ्ट करना न सिर्फ एक पॉजिटिव मैसेज है बल्कि बच्चों में नेचर के पार्टी एक अवेरनेस भी पैदा करने का तरीका है. जब आप अपने बच्चों को उनके खुद के छोटे पौधे की जिम्मेदारी देंगे तो ये बच्चों को इमोशनली कई तरह से ग्रो कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें