ठंड का मौसम आ चुका है, और लगभग सभी लोगों ने सर्दियों के कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही घरों में कंबल-रजाई भी निकलने की तैयारी में है. आमतौर पर लोग ठंड शुरू होने से पहले और बाद में कंबल-रजाई को साफ कर के इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. लेकिन सर्दियों के कंबल और रजाई काफी भरकम होते हैं, ऐसे में इसे धोने में आफत आ जाती है. कंबल की क्वालिटी खराब न हो, इसलिए कई लोग इसे घर पर धोने के बजाय ड्राई क्लीन करवाते हैं. लेकिन ये तरीका थोड़ा महंगा साबित होता है. ऐसे में आज हम आपको कंबल को साफ करने के आसान और सस्ते तरीके बताने वाले हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. कंबल को धूप में सुखाएं

भारी कंबल को साफ करने का सबसे देसी और कारगर उपाय है, इसे धूप में रखना. लंबे समय तक पैक कंबल में अजीब तरह की बदबू आने लगती है, जिससे इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इसलिए सर्दियों में कंबल निकालने के बाद इसे 1-2 दिन कड़ी धूप में डाल दें. इससे कंबल से बदबू के साथ बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं. जिससे इसे धोने की जरूरत नहीं पड़ती.  

2. हल्के कंबल मशीन वॉश करें

हल्के कंबल को मशीन में आसानी से धोया जा सकता है. लेकिन मशीन वॉश करने से पहले चेक कर लें कि कंबल के लेबल पर 'मशीन वॉश' लिखा हो. वाशिंग मशीन में कंबल धोते समय कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें. इससे कंबल के रोएं खराब हो सकते हैं. इसलिए वाशिंग के लिए हमेशा ठंडे या हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल ही करना चाहिए. वाशिंग मशीन में कंबल धोने के दौरान वाशिंग मशीन में कभी भी ब्लीच, विनेगर या कोई क्लीनिंग प्रोडक्ट न डालें.

3. बेकिंग सोडा से करें साफ

कंबल या रजाई पर किसा भी तरह का दाग लगने पर सबके मन में ड्राईक्लीन का ख्याल आता है, लेकिन कंबल पर लगे दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कारगर साबित होता है. इसे केवल आपको दाग वाली जगह को गीले साफ कपड़े से पोंछकर अच्छी तरह से छिड़क देना है. फिर कुछ देर बाद इसे हटा लें. दाग पूरी तरह से गायब हो जाएगा.

4. ब्रश से करें क्लीन

वूलन ब्लैंकेट को ज्यादा धोने या ड्राई क्लीन कराने से बचना चाहिए, क्योंकि ऊन बहुत सेंसिटिव फैब्रिक होता है. साथ ही पानी में यह सिकुड़ने और टूटने लगता है. ऐसे में इसे साफ करने के लिए इसपर मुलायम ब्रश को हल्के हाथों से घुमाएं. इसके अलावा कुछ देर के लिए धूप में डालकर रखें. 

5. कवर चढ़ा कर रखें

हल्के कंबल और रजाई की सफाई करना आसान होता है. लेकिन मोटे कंबल और रजाई को साफ करना एक मुश्किल काम है. बार बार मोटे कंबल की सफाई और ड्राइक्लीनिंग से बचने के विए अपने कंबल और रजाई में कवर चढ़ कर रखें. ऐसा करने से आपको पूरे कंबल की जगह केवल कवर को ही धोने की जरूरत पड़ती है, जो मुश्किल भरा नहीं होता है. बाजारों में आजकल हर कंबल और रजाई के नाप के कवर मिलने लगे हैं. ऐसे में मोटे कंबल जल्दी गंदे भी नहीं होंगे और बदबू भी नहीं आएगी.