Krishna Janmashtami 2023: इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6-7 सितंबर 2023 को मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में जन्माष्टमी काफी धूमधाम से  मनाया जाता है. अगर आप इस दिन कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बताते हैं मथुरा-वृंदावन की बेस्ट जगहें. इन प्रसिद्ध जगहों का कर सकते हैं प्लान जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि में कई जगहों पर यह काफी धूमधाम से मनाया जाता है. कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था और बचपन गोकुल और वृंदावन की गलियों में बिताया था. आप  मथुरा-वृंदावन कम बजट में घूमने का प्लान कर सकते हैं. यहां आप किसी आश्रम, धर्मशाला या होटल में ठहर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मथुरा जाने के हैं कई साधन वहां जानें के कई साधन हैं अगर आप अपनी गाड़ी से जाना चाहते हैं तो अर्ली मॉर्निंग या एक दिन पहले शाम को जा कर कहीं किसी आश्रम या होटल में रह सकते हैं. अगर आप अपनी गाड़ी से नहीं जाना चाहते हैं तो आप बस या ट्रेन से जा सकते हैं. इसके लिए आपको दिल्ली के निजामुद्दीन से बस मिल जाएगी. बस से जानें में आपको 3 से 4 घंटा लगेगा. जिसका किराया 500 से भी कम होता है. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 3 घंटे लगेंगे. यहां घूमने की जगह यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, जहां आप अपने दोस्तों और परिवार को साथ समय बिता सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं घूमने की बेस्ट जगहें.

  • मथुरा (Mathura)
  • केसी घाटो
  • धन वाणी
  • बंसीवट
  • राधा दामोदर मंदिर
  • रंगजी मंदिर
  • राधावल्लभ मंदिर
  • प्रेम मंदिर
  • कुसुम सरोवर
  • मानसरोवर
  • मदन मोहन मंदिर
  • इस्कॉन मंदिर
  • बांके बिहारी मंदिर
  • श्री वृंदा कुंड
  • निधिवन

मथुरा-वृंदावन में खाने की बेस्ट चीजें

  • पेड़ा
  • डुबकी आलू पूरी
  • कचौड़ी-जलेबी
  • आलू-टिक्की
  • ठंडाई
  • गोलगप्पे
  • देसी घेवर
  • माखन मिश्री