Kisan Andolan: केंद्र और किसानों के बीच तीसरी बैठक का क्या रहा नतीजा, केंद्रीय मंत्री ने बताया
किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को देर रात 1:30 बजे तक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा व नित्यानंद के बीच तीसरे दौर की बातचीत चली.
PTI Image
PTI Image
Farmer's Protest: एमएसपी की गारंटी के साथ 11 अन्य मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. आज इस कड़ी में किसान संगठन की ओर से आज के लिए भारत बंद (ग्रामीण) का आवाह्न किया गया है. सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद का असर देश के तमाम हिस्सों में देखने को मिलेगा. इस आंदोलन को समाप्त करने के लिए किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को देर रात 1:30 बजे तक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा व नित्यानंद के बीच तीसरे दौर की वार्ता चली. इस बातचीत का क्या हल निकला, इसके बारे में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जानकारी दी है.
ये बोले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच तीसरे दौर की बातचीत में बहुत सकारात्मक चर्चा हुई. बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है कि अगली बैठक रविवार 18 फरवरी को शाम 6 बजे होगी. शुक्रवार दे रात तक लगभग पांच घंटे तक चली वार्ता के बाद मुंडा ने कहा कि हम सभी शांतिपूर्वक इस मामले का हल निकालेंगे.
ये कहना है पंजाब के सीएम का
किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के बीच तीसरे दौर की बातचीत गुरुवार शाम तीन घंटे की देरी से शुरू हुई. बैठक में हिस्सा लेने वाले किसान नेताओं में जगजीत सिंह दल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर और जरनैल सिंह शामिल थे. बैठक में मौजूद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बातचीत 'सौहार्दपूर्ण माहौल' में हुई और उन्हें गतिरोध खत्म करने के लिए कोई समाधान निकलने की उम्मीद है.
किसानों ने की ऋण माफी की मांग
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मान ने कहा, 13-14 मांगों पर सकारात्मक चर्चा हुई, मैंने केंद्र से हरियाणा सरकार को (अंतरराज्यीय) सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने का निर्देश देने का अनुरोध किया. 8 और 12 फरवरी को बातचीत के पिछले दो दौर अनिर्णायक रहे थे. फिलहाल किसानों ने पंजाब और हरियाणा के बीच अंतरराज्यीय सीमाओं पर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने अन्य मांगों के अलावा फसल की न्यूनतम कीमतें बढ़ाने और ऋण माफी की मांग की है.
09:34 AM IST