Karnataka Election Result 2023: सीएम पद को लेकर आया बड़ा अपडेट, विधायक दल की मीटिंग के बाद होगा फैसला
रुझानों से ये स्पष्ट हो चुका है कि कर्नाटक में इस बार कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से काफी ज्यादा सीटें लेती हुई दिखाई दे रही है. इस बीच सीएम के नाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
ANI Image
ANI Image
Karnataka Election Result Updates: कर्नाटक चुनावों में वोट की गिनती तो अभी भी जारी है. लेकिन रुझानों से ये स्पष्ट हो चुका है कि कर्नाटक में इस बार कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से काफी ज्यादा सीटें लेती हुई दिखाई दे रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता जोश से भर गए हैं. तमाम जगहों पर जश्न मनाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय पर बुलाया गया है. कल रविवार को विधायक दल की मीटिंग है. मीटिंग में ही सीएम के नाम पर फैसला लिया जाएगा.
राहुल गांधी का आया बयान
कर्नाटक के चुनाव को लेकर राहुल गांधी का भी बयान आया है. राहुल गांधी ने इस जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. साथ ही कहा कि हम नफरत से नहीं प्रेम से चुनाव लड़े. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ. गरीब जनता ने 'ताकत' को हराया है. हम गरीबों के मुद्दों पर लड़े. मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने बयान में कहा कि पहली कैबिनेट में पांच वादे पूरे करेंगे.
सीएम की रेस में ये लोग
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
फिलहाल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री के तौर पर दो नाम सामने आए हैं. पहला नाम है सिद्धारमैया और दूसरा नाम है डीके शिवकुमार ( Siddaramaiah and DK Shivakumar). दोनों ही बड़े नाम हैं. कांग्रेस के लिए ये दोनों ही काफी अहम हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री के पद पर किसके नाम पर मोहर लगेगी, ये कल विधायक दल की मीटिंग के बाद ही पता चलेगा.
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के चुनाव की ये हो सकती है वजह
सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने के पीछे की वजह की बात करें तो माना जा रहा है कि सिद्धारमैया 2024 में होने लोकसभा चुनावों में राज्य में कांग्रेस की संभावनाओं को बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं. सिद्धारमैया मैसूरु जिले के सिद्धारमनहुंडी से ताल्लुक रखते हैं और एक बार 2013 से 2018 तक कर्नाटक के सीएम भी रह चुके हैं.
वहीं अगर डीके शिवकुमार की बात करें तो डीके शिवकुमार पार्टी के वफादार लोगों में से हैं. डीके शिवकुमार को बड़े से बड़ा जोखिम उठाने और पुरानी धारणाओं को बदलने में माहिर माना जाता है. इसके अलावा डीके शिवकुमार की गिनती अमीर राजनेताओं में होती है. अगर पार्टी डीके शिवकुमार को मौका देती है, तो आने वाले लोकसभा चुनावों में डीके शिवकुमार पार्टी के लिए धन जुटाने में मददगार हो सकते हैं.
03:46 PM IST