कर्नाटक चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में टीपू सुल्तान की एंट्री, असम सीएम ने पूछा- 'कौन थे 80 हजार कोडवा'
Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जितनी नजदीक आ रही है भाजपा द केरला स्टोरी, आतंकवाद जैसे मुद्दे उठा रही है. अब असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने टीपू सुल्तान का मुद्दा उठाया है. जानिए क्या किया असम सीएम ने ट्वीट.
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव का प्रचार अपने आखिरी दौर में है. 10 मई 2023 को राज्य की विधानसभा की 224 सीटों के लिए मतदान होगा. चुनाव जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे आतंकवाद, द केरला स्टोरी जैसे मुद्दे सत्तारूढ़ दल भाजपा उठा रही है. अब असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर टीपू सुल्तान का मुद्दा उठाया है. हिमांता बिसवा सरमा ने सोशल मीडिया पर पूछा है कि 80 हजार कोडवा कौन थे?
हिमंता बिस्वा सरमा ने किया ट्वीट
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर लिखा, 'यदि हम इस तर्क पर भी गौर करें कि टीपू सुल्तान एक स्वतंत्रता सेनानी था, क्योंकि वह केवल अपने राज्य के लिए ही अंग्रेजों से लड़ा था. उन 80 हजार कोड़वा का क्या, जिन्होंने अपनी मिट्टी, संस्कृति और धर्म के लिए अपनी जान दे दी थी? बहुत हो गया वामपंथियों द्वारा लिखा गया इतिहास. नए भारत को एक ऐसे इतिहास की जरूरत है जो देश और धर्म के खातिर हमारे नायकों द्वारा किए गए बलिदान को मान्यता दे.'
If we were to even examine the argument that #TipuSultan is a freedom fighter solely because he fought against the British to defend his own kingdom, what about the 80,000 Kodavas who bravely sacrificed their lives for their homeland and to safeguard our culture and Dharma ?…
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 7, 2023
राहुल गांधी-सोनिया गांधी पर साधा था निशाना
हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलुरु में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'कर्नाटक में राहुल गांधी लोगों को गारंटी दे रहे हैं, मेरा सवाल है कि राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा. सोनिया गांधी पिछले 20 साल से अकेले राहुल गांधी को खड़ा करने की लड़ाई लड़ रही हैं, अब यह व्यक्ति (राहुल गांधी) कैसे आकर कर्नाटक के लोगों को गारंटी दे सकता है?'
#WATCH | "Rahul Gandhi is giving guarantee to the people of Karnataka, but who will take the guarantee of Rahul Gandhi...Sonia Gandhi has been fighting alone for the last 20 years to make Rahul Gandhi stand, now this person (Rahul Gandhi) comes and gives guarantee to the people… pic.twitter.com/EZvdck8vvB
— ANI (@ANI) May 7, 2023
छत्तीसगढ़ के सीएम ने दिया जवाब
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने असम सीएम के बयान पर कहा, 'उनसे ज्यादा लालची आदमी कोई है ही नहीं, उन्हें पहचान ही कांग्रेस पार्टी ने दी है। बिना रीढ़ का आदमी एक जांच क्या बैठी कि भाजपा की गोद में जा बैठे. उनकी नैतिकता क्या है कि वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाएं.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि रविवार को कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवमोग्गा में जनसभा को संबोधित किया. गृहमंत्री अमित शाह ने डोड्डाबल्लापुरा में रोड शो किया. वहीं, राहुल गांधी ने भी जनसभा को संबोधित किया.
05:26 PM IST