Kanpur vulture Captured: कानपुर में मिला हिमालयन प्रजाति का गिद्ध, हाइट और वजन देख रह जाएंगे हैरान- देखें वीडियो
Kanpur vulture Captured: गिद्ध को पकड़ने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी कर्नलगंज पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिद्ध को अपने कब्जे में लिया.
Kanpur vulture Captured: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में विलुत्प्राय हिमालयन प्रजाति का एक गिद्ध मिला है. इसका वजन 8 से 12 किलो के करीब बताया जा रहा है. स्थानिय लोगों ने इस गिद्ध को ईदगाह कबिस्तान से पकड़ा है, जिसके पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, गिद्ध की पहचान करने के बाद ईदगाह में रहने वाले सफीक नाम के युवक ने अन्य 5 लोगों के साथ मिलकर बड़ी चादर तानकर उसे पकड़ा है. सफेड गिद्ध को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड गई, जिसके बाद गिद्ध की फोटो और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गई.
6 फीट लंबा है गिद्ध
इस गिद्ध के पंख लगभग 6 फीट के हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गिद्ध की उम्र सैकड़ों है. गिद्ध को पकड़ने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी कर्नलगंज पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिद्ध को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने गिद्ध को उत्तर प्रदेश के वन विभाग के हवाले कर दिया. एक व्यक्ति का कहना है कि गिद्ध एक हफ्ते से यहां था. हमने उसे पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हुए. बाद में जब वो नीचे आया तो हमने उसे पकड़ लिया.
गिद्ध को क्वारंटीन में रखा जाएगा
इस गिद्ध को चिड़ियाघर प्रशासन को सौंप दिया गया है. 15 दिनों के लिए इस गिद्ध को चिड़ियाघर में क्वारंटीन में रखा जाएगा, जिस दौरान उसकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. हालांकि, अभी वहां एक और गिद्ध होने की संभावना जताई जा रही है, जिसकी तलाश जारी है. गिद्ध पकड़ने वाले युवक शफीक का कहना है कि गिद्ध कई दिन से कब्रिस्तान के आसपास रह रहा था.
इन देशों में पाए जाते हैं गिद्ध
बता दें, हिमालयन गिद्ध ज्यादातर पहाड़ी इलकों में पाए जाते हैं. जो 1200 से 5 हजार 500 मीटर की ऊंचाई पर देश से लेकर पाकिस्तान, उजबेगिस्तान, तजाकिस्तान, ईरान, कजाकिस्तान, नेपाल, भूटान और तिब्बत में पाए जाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें