Jagannath Rath Yatra 2023: कल से शुरू होगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, यहां देखें कब और कहां देख सकते हैं
Jagannath Rath Yatra 2023: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कल यानी 20 जून से शुरू हो रही है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान जगन्नाथ की सच्चे मन से पूजा आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं
Jagannath Rath Yatra 2023: कल से शुरू होगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, यहां देखें कब और कहां देख सकते हैं
Jagannath Rath Yatra 2023: कल से शुरू होगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, यहां देखें कब और कहां देख सकते हैं
Jagannath Rath Yatra 2023: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कल यानी 20 जून से शुरू हो रही है. इस रथ यात्रा का बहुत ही महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान जगन्नाथ की सच्चे मन से पूजा आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और उनकी सारी मनोकामना पूरी हो जाती है. यह रथयात्रा प्राचीन काल से निकाली जा रही है.
क्या है रथयात्रा को लेकर मान्यता
सनातन धर्म में इस यात्रा का काफी महत्व है. इस रथयात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. इस यात्रा में रथ खींचने से श्रद्धालुओं को 100 यज्ञ करने का फल मिलता है. इस यात्रा को लेकर यह भी कहा गया है कि इसमें शामिल होने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
क्यों निकाली जाती है जगन्नाथ यात्रा
पुराणों के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि भगवान जगन्नाथ की बहन को नगर देखने का मन हुआ. उनकी बात पर भगवान जगन्नाथ जी और बलभद्र अपनी बहन सुभद्रा के रथ पर बैठकर नगर घूमने गए. इस दौरान ने अपनी मौसी के घर गुंडिचा भी गए और सात दिन तक यहां रुकें. तभी से ये रथ यात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है.
जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 का समय
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 20 जून 2023 दिन मंगलवार को निकाली जाएगी.
यहां देख सकते है भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा लाइव
भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा, YouTube के साथ DD News, सभी News Channels, Private Channels, OTV, Prarthana, zee sarthak, TV Odia पर देख सकते हैं. इसके अलावा वोडाफोन के ऐप पर भी इस यात्रा को देख सकते है.
By the decision of the Honourable Supreme Court, tomorrow Lord Jagannath's Rath Yatra will take place. This will be telecast live by DD and other channels. This was suggested by @PandaJay.@PIB_India @DDNewslive
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 22, 2020
06:42 PM IST