Israel Hamas War: इजरायल और हमास की जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान को दी चेतावनी
हमास के हमले के बाद इजरायल अब लगातार गाज़ा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेहद सख्त लहजे में ईरान को चेतावनी दी है. जानिए क्या कहा.
इजरायल और हमास के बीच युद्ध का सिलसिला अभी भी जारी है. हमास के हमले के बाद इजरायल अब लगातार गाज़ा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेहद सख्त लहजे में ईरान को हमास के साथ इजरायल के संघर्ष में शामिल न होने की चेतावनी दी है. उधर, इजरायली नेताओं ने संयुक्त मोर्चा पेश करने के लिए एक आपातकालीन युद्ध कैबिनेट (Emergency War Cabinet) का गठन किया है.
आईएएनएस के अनुसार इजरायल ने विपक्ष के साथ एक आपातकालीन 'युद्ध एकता सरकार' के गठन की घोषणा की है क्योंकि इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष बढ़ गया है, जिसमें हिजबुल्ला आतंकवादी समूह लेबनान और सीरिया से हमास में शामिल हो गए हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार,आपातकालीन 'यूनिटी' सरकार में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, विपक्षी राजनेता बेनी गैंट्ज़ और युद्धकालीन कैबिनेट के अन्य अधिकारी शामिल हैं.
बता दें बीते शनिवार को इजरायल पर फिजिस्तान के चरमपंथी इस्लामिक संगठन हमास ने हजारों रॉकेट दागे थे. इस हादसे तमाम लोग मारे गए. हमास के हमले के बाद बदले की कार्रवाई करते हुए अब इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. गाजा पट्टी इजरायल के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक 6-10 किमी. चौड़ी करीब 45 किमी लम्बा क्षेत्र है. इसके तीन ओर इजरायल का नियंत्रण है. दक्षिण में मिस्र है. पश्चिम की दिशा में भूमध्यसागर में इसकी जलीय सीमा इजरायल द्वारा नियंत्रित होती है.गाजा पट्टी में रहने वाले लोग फ़िलिस्तीनी हैं. साल 2007 से इस इलाके में हमास का कब्जा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें