Israel Hamas War: गाजा अस्पताल हमले से नाराज हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, रद्द किया जॉर्डन का दौरा
गाजा शहर के अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल पर बड़े हवाई हमले ने एक झटके में 500 लोगों की जान ले ली है. इस हमले को लेकर हमास और इजरायल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला कायम है. दुनियाभर के देशों ने इस हमले की निंदा की है. जो बाइडेन भी इस हमले से काफी नाराज हैं.
ANI Image
ANI Image
गाजा शहर के अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल पर बड़े हवाई हमले ने एक झटके में 500 लोगों की जान ले ली है. इस हमले को लेकर हमास और इजरायल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला कायम है. हमास ने हमले का जिम्मेदार इजरायल को ठहराया है, वहीं इजरायल का दावा है कि ये हमला उनकी तरफ से नहीं किया गया बल्कि यह हमला हमास के मिसफायर का परिणाम था. दुनियाभर के देशों ने इस हमले की निंदा की है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इस हमले से काफी नाराज हैं. उन्होंने अपनी जॉर्डन की यात्रा को रद्द कर दिया है और अपने सुरक्षा सलाहकारों से इस मामले पर ज्यादा विवरण इकट्ठा करने को कहा है.
US President Biden 'outraged, deeply saddened' over Gaza hospital blast
— ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/Q7ECA7ovjA#USA #JoeBiden #GazaHospital #explosion #Israel #IsraelHamasWar pic.twitter.com/3IKkDyOlEh
जानिए क्या बोले जो बाइडेन
गाजा में अस्पताल में विस्फोट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि 'गाजा में अल अहली अरब अस्पताल में विस्फोट और उस विस्फोट के कारण जानमाल को जो नुकसान पहुंचा है, उससे मैं बहुत नाराज और दुखी हूं. खबर सुनने के तुरंत बाद, मैंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, और इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की और मेरी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया है कि वास्तव में क्या हुआ, इसके बारे में जानकारी जुटाएं. संयुक्त राज्य अमेरिका संघर्ष के दौरान नागरिक जीवन की सुरक्षा के लिए स्पष्ट रूप से खड़ा है और हम इस त्रासदी में मारे गए या घायल हुए मरीजों, चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य निर्दोष लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हैं.'
On the hospital explosion in Gaza, US President Joe Biden, says "I am outraged and deeply saddened by the explosion at the Al Ahli Arab hospital in Gaza, and the terrible loss of life that resulted. Immediately upon hearing this news, I spoke with King Abdullah II of Jordan, and… pic.twitter.com/Ukq0noMksX
— ANI (@ANI) October 17, 2023
रद्द की जॉर्डन की यात्रा
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज इजरायल पहुंच रहे हैं. उनकी यात्रा का मकसद युद्ध में इजरायल के प्रति समर्थन दिखाना था. साथ ही वे इस यात्रा के जरिए गाजा पट्टी में मानवीय मदद पहुंचाने के तरीके खोजना चाहते हैं. इजरायल के बाद बाइडेन को जॉर्डन जाना था, लेकिन गाजा अस्पताल में हुए हमले के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है.
US President Joe Biden postpones visit to Jordan
— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/QgdRNTaSfd#USA #JoeBiden #Jordan #Gaza #explosion #Israel pic.twitter.com/oZYz9oaYsn
08:01 AM IST