IRCTC Tour Package: अगर आपको समुद्र के किनारे घूमना पसंद हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल,  IRCTC ने एक टूर पैकेज की घोषणा की है. जिसके जरिए आप Puducherry, तिरुपति बालाजी के साथ-साथ कई जगहों पर घूम सकते हैं. IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी इस पैकेज की जानकारी IRCTC ने ट्वीट कर दी. ट्वीट में बताया गया कि इस टूर पैकेज की शुरुआत 27 अगस्त से होगी. इसकी बुकिंग 29710 रुपये से शुरु हो रही है.

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WBA048A

कहां -कहां घूमने का मिलेगा मौका Mahabalipuram, Pondicherry, Kanchipuram, Vellore, Lord Balaji temple Tirupati & Shree Kalahasti. इस दिन से होगी पैकेज की शुरुआत ये टूर पैकेज की शुरुआत 27 अगस्त से होगी. इस टूर पैकेज का नाम Spiritual South with Puducherry है. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है बुकिंग का तरीका. इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक-https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WBA048A कितने दिनों का होगा टूर पैकेज यह टूर ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत हो रही है. यह ट्रिप  4 दिन और 5 रातों का होगा. इस आध्यात्मिक और पर्यटन रेल सफर की शुरुआत 27 अगस्त से होगी और 1 सितंबर को वापसी होगी. तो चलिए जानते हैं क्या होगा किराया इस ट्रिप में Single Occupancy के लिए टिकट 40650 है. वहीं double Occupancy के लिए 3100 और triple occupancy के लिए टिकट 29710 है. अगर आपके साथ कोई 11 साल का बच्चा जा रहा है तो इसके लिए आपको 25019 देना होगा. वहीं 2 साल से 5 साल के बच्चों के लिए 14500 रुपये देने होंगे. यहां घूमने का मिलेगा मौका महाबलीपुरम, पुडुचेरी, कांचीपुरम, वेल्लोर, भगवान बालाजी मंदिर तिरुपति और श्री कालाहस्ती. क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं इस टूर पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधाएं दी जाएगी. घूमने के लिए वातानुकूलित बस की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस नंबर पर कॉल कर बुक कराएं टिकट इस टूर पैकेज की ट्रेन बुकिंग कराने के लिए आप इस नंबर 8287931723, 9321901866 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.