नवंबर-दिसंबर के मौसम को घूमने के लिहाज से काफी अच्‍छा माना जाता है. अगर आप इस मौसम में सैर सपाटा करना चाहते हैं तो दक्षिण भारत का प्रोग्राम बना सकते हैं. इसके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) लेकर आया है खास पैकेज, जिसका नाम है Jewels of South India. इस पैकेज में आपको दक्षिण भारत की 4 खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. 6 रात और 7 दिनों के इस पैकेज की शुरुआत 40,380 रुपए से की गई है. जानिए डीटेल्‍स.

इन 4 जगहों की सैर का मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पैकेज में आपको बेंगलुरू, मैसूर, ऊटी और कुर्ग घूमने का मौका मिलेगा. 6 दिनों के इस पैकेज के लिए दो डेट्स (25 नवंबर 2023 और 9 दिसंबर 2023) निर्धारित हैं. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से पैकेज बुक करवा सकते हैं. फ्लाइट का डिपार्चर दिल्‍ली एयरपोर्ट से बेंगलुरू के लिए सुबह 7:05 बजे होगा, वहीं रिटर्न  फ्लाइट कोयम्बटूर एयरपोर्ट से रात 9:25 बजे की होगी.

पैकेज की डीटेल्‍स

बेंगलुरू पहुंचने के बाद आपको एयरपोर्ट से पिक किया जाएगा और मैसूर ले जाया जाएगा. रास्‍ते में श्रीरंगापटना आपको घुमाया जाएगा. इसके बाद मैसूर में होटल में चेक-इन करेंगे और वहीं पर ओवरनाइट स्‍टे करेंगे. दूसरे दिन ब्रेकफास्‍ट के बाद मैसूर और आसपास की जगहों पर घुमाया जाएगा और रात में मैसूर में ही स्‍टे किया जाएगा. तीसरे दिन सुबह चामुंडी हिल्‍स घुमाया जाएगा. ब्रेकफास्‍ट के बाद आपको कुर्ग के‍ लिए ले जाया जाएगा. इस बीच रास्‍ते में पड़ने वाले तमाम टूरिस्‍ट प्‍लेसेज को घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद आप कुर्ग में ही नाइट स्‍टे कर सकेंगे.

पांचवें दिन कुर्ग से ऊटी के लिए प्रस्‍थान करेंगे. पांचवें और छठवें दिन ऊटी के आसपास की जगहों को घूमने का मौका मिलेगा और वहीं पर होटल में स्‍टे किया जाएगा. 7वें दिन ब्रेकफास्‍ट के बाद होटल से चेकआउट करके कुन्‍नूर घुमाया जाएगा. वहां से कोयम्बटूर ले जाया जाएगा. रास्‍ते में आदियोगी शिवा स्‍टैच्‍यू दिखाया जाएगा. इसके बाद यात्री कोयम्बटूर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां से दिल्‍ली के लिए रिटर्न फ्लाइट मिलेगी. 

पैकेज क्‍या ये सुविधाएं होंगी शामिल

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में एयर टिकट के साथ होटल, घूमने के लिए बस, ब्रेकफास्‍ट और डिनर और ट्रैवल इंश्‍योरेंस का खर्च शामिल होगा. सफर के दौरान हर दिन टूरिस्‍ट को 1 पानी की बोतल दी जाएगी. पैकेज की शुरुआत 40,380 रुपए से है. अधिक जानकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें