IPL 2023 Format and New Rules: बदला-बदला दिखेगा आईपीएल का गेम, Impact Rule सहित लागू होंगे कई नए नियम
IPL 2023 Format and New Rules: आईपीएल का नया सीजन एक बार फिर से होम एंड अवे के फॉर्मेट में वापस आ रहा है. इसके अलावा, इस बार कई नए नियम भी लागू किए जा रहे हैं, तो आपको इस बार खेल थोड़ा बदला-बदला लग सकता है.
IPL 2023 में लागू होंगे कई नियम.
IPL 2023 में लागू होंगे कई नियम.
IPL 2023 Format and New Rules: इंडियन प्रीमियर लीग के सोलहवें सीजन की शुरुआत हो रही है. इस बार का आईपीएल क्रिकेट फैंस के लिए कुछ ज्यादा ही खास रहने वाला है क्योंकि सबसे पहले तो इसमें चार सालों बाद ओपनिंग सेरेमनी (IPL Opening Ceremony Live) हो रही है. दूसरा, आईपीएल का नया सीजन एक बार फिर से होम एंड अवे के फॉर्मेट में वापस आ रहा है. इस फॉर्मेट में टीमें अपने आधे मैच अपने घरेलू मैदान में तो आधे सामने वाली टीम के मैदान में खेलेंगी. इसके अलावा, इस बार कई नए नियम भी लागू किए जा रहे हैं, तो आपको इस बार खेल थोड़ा बदला-बदला लग सकता है.
कई नए नियम लागू हो रहे हैं (IPL New Rules)
1. BCCI की ओर से जारी किए गए खेल के नये नियमों के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों के कप्तान अब टॉस से पहले ‘खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट’ देने से बजाय टॉस के बाद अंतिम एकादश यानी IPL Playing 11 का चयन कर सकते हैं.
2. खेलने की शर्तो के अनुच्छेद 1.2.1 के अनुसार, ‘‘हर कप्तान को टॉस के बाद अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों और अधिकतम पांच रिप्लेसमेंट फील्डर के नाम लिखित में आईपीएल मैच रेफरी को देने होंगे.’’
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये भी पढ़ें: आज से शुरू हो रहा IPL का महाकुंभ, 10 टीमें, 74 मुकाबले और 52 दिन...एक नजर डाल लें पूरे शेड्यूल पर
3. अनुच्छेद 1.2.9 के अनुसार किसी भी सदस्य (अंतिम एकादश के सदस्य) को चुने जाने के बाद और खेल शुरू होने से पहले प्रतिद्वंद्वी कप्तान की सहमति के बिना बदला नहीं जा सकता. इसका मतलब है कि टॉस के बाद अगर किसी कप्तान को लगता है कि उसे परिस्थिति के हिसाब से अपने अंतिम एकादश में बदलाव की जरूरत है तो वह मैच शुरू होने तक ऐसा करने के लिये स्वतंत्र है.
4. नियमों में एक अन्य बदलाव विकेटकीपर की अनुचित गतिविधि के लिये जुर्माना लगाना है, अगर वह बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी स्थिति में बदलाव करता है.
5. विकेटकीपर की ओर से अनुचित गतिविधि में अंपायर इसे ‘डेड’ गेंद घोषित कर सकता है और दूसरे अंपायर को ऐसा करने के कारण के बारे में बता सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2023 में इस बार इन प्लेयर्स को नहीं मिली जगह, चोट की वजह से किए गए बाहर, देखें लिस्ट
6. गेंदबाज के छोर के अंपायर को फिर ‘वाइड या नो बॉल’ के लिए एक रन का जुर्माना लगाना होगा और अगर उसे लगेगा तो वह बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच पेनल्टी रन भी दे सकता है. अंपायर अपनी इस कार्रवाई के कारण के बारे में क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के कप्तान को बताएगा. वह बल्लेबाजों और जितना जल्दी हो सके बल्लेबाजी करने वाली टीम के कप्तान को बतायेगा.
7. टूर्नामेंट कमिटी ‘इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूशन’ (इम्पैक्ट खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट) की घोषणा पहले ही कर चुकी है जिसमें एक नये खिलाड़ी को मैच के दौरान पांच पहले से तय रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों से बदला जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:42 PM IST