International Father’s Day 2024: पापा का दिन बन जाएगा खास, अगर आप इन जगहों पर कराएं सरप्राइज विजिट
इंटरनेशनल फादर्स डे पिता के नि:स्वार्थ प्रेम के लिए शुक्रिया कहने का दिन है. इस बार फादर्स डे 14 जून को है. अगर आप अपने पापा के लिए फादर्स डे को खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें इस मौके पर धार्मिक स्थलों पर घुमाने ले जा सकते हैं.
Father’s Day 2024: जिस तरह एक मां अपने बच्चे के लिए तमाम त्याग करती है, उसी तरह पिता का भी जीवन में बड़ा रोल होता है. वो ढाल बनकर हमेशा बच्चों के साथ खड़े रहते हैं. बच्चों को खुशियां देने के लिए जीवनभर कड़ी मेहनत करते हैं. पिता के इस नि:स्वार्थ प्रेम के लिए शुक्रिया कहने का दिन है इंटरनेशनल फादर्स डे.
इस दिन की शुरुआत वॉशिंगटन की रहने वाली सोनोरा नाम की महिला ने की थी. सुनोरा की मां नहीं थीं. वे अपने पिता की इकलौती बेटी थीं. उनसे छोटे उनके भाई थे. बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उनके पिता ने ही मां और बाप दोनों के रोल निभाए थे. इस बार फादर्स डे 14 जून को है. अगर आप अपने पापा के लिए फादर्स डे को खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें इस मौके पर धार्मिक स्थलों पर घुमाने ले जा सकते हैं.
हरिद्वार-ऋषिकेश
इस कड़ी में सबसे पहला नाम है हरिद्वार-ऋषिकेश का, ये ऐसी जगह है जहां आप पिता को लेकर जाएंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा. गंगा स्नान, गंगा आरती से लेकर पापा को तमाम आसपास की जगहों पर घुमा सकते हैं. ये आपका पिता के साथ बेहतरीन अनुभव होगा.
वाराणसी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
हरिद्वार-ऋषिकेश की तरह वाराणसी भी ऐसी ही एक जगह है, जो काफी सुकून देने वाली है. गंगा नदी के किनारे बसा ये शहर भगवान शिव की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है. यहां काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां का खानपान भी काफी अच्छा बताया जाता है. ऐसे में वाराणसी की ट्रिप आपके पापा को बेहद पसंद आएगी.
उज्जैन
आप चाहें तो फादर्स डे के मौके पर पिता को उज्जैन भी ले जा सकते हैं. उज्जैन में महाकाल के दर्शन करवा सकते हैं. इसके अलावा आप वहां से ओमकारेश्वर भी जा सकते हैं. इस तरह एक ट्रिप में दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन पापा को करवा सकते हैं. साथ ही आसपास की जगहों पर भी घूम सकते हैं.
नासिक
अगर आप चाहें तो नासिक घूमने का भी प्लान बना सकते हैं. नासिक में पंचवटी के अलावा आप पापा को त्रयंबकेश्वर ले जा सकते हैं. चाहें तो वहीं से शिरड़ी की ओर भी बढ़ सकते हैं. ये धार्मिक यात्रा आपकी पिता को रिफ्रेश करेगी. साथ ही उनके लिए फादर्स डे को बहुत खास बना देगी.
03:48 PM IST