Indian Passport: क्या आप जानते हैं कि भारत में कुल कितने तरह के पासपोर्ट होते हैं. इसके साथ ही इसके अलग-अलग रंग होने का क्या मतलब है. तो चलिए आपको बताते हैं. भारत में कुल तीन तरह के पासपोर्ट होते हैं. इसके साथ ही तीनों का अलग-अलग महत्व होता है. पासपोर्ट के बिना आप विदेश नहीं जा सकते. इंडियन पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में शामिल है. पासपोर्ट बनवाने के बाद आप बिना वीजा के लिए 59 देशों में ट्रैवल कर सकते हैं. आईये जानते हैं कौन-कौन से होते हैं पासपोर्ट और क्या है इसका महत्व.... नीले रंग का पासपोर्ट (Blue Passport) सफेद रंग का पासपोर्ट (White Passport) मरून रंग का पासपोर्ट ( Maroon Passport ) 1. नीला (Blue Passport): ये रेगुलर और तत्काल पासपोर्ट होता है. यह भारत के साधारण लोगों के लिए बनाया जाता है. यानि की नीले रंग का पासपोर्ट भारत के आम लोगों को दर्शाता है 2. सफेद (White Passport): सफेद रंग का पासपोर्ट सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाया जाता है. जो लोग सरकारी नौकरी पर होते हैं या सरकारी काम से विदेश जाते हैं उनके लिए सफेद पासपोर्ट बनाया जाता है. यानि सफेद पासपोर्ट सरकारी छोटे वर्ग के कर्मचारियों को दर्शाता है. 3. मरून ( Maroon Passport ): मरून रंग का पासपोर्ट भारतीय डिप्लोमैट्स और सीनियर सरकारी अधिकारियों के लिए बनाया जाता है. जैसे-IAS, IPS रैंक के अधिकारी के लिए मरून रंग का पासपोर्ट जारी होता है. इससे उन्हें विदेश में कोई भी सुविधा आसानी से मिल जाती है. इसके साथ ही इमिग्रेशन भी सामान्य लोगों की तुलना में काफी जल्दी और आसानी से हो जाता है. Indian Passport से इन 60 देशों में घूम सकते हैं - Bhutan, Cook Islands, Barbados, Cambodia, Fiji, Dominica, Indonesia, Micronesia, Haiti, Laos, Marshall Islands, Montserrat, Macao (SAR China), Niue, St. Lucia, Maldives, Palau Islands, Trinidad and Tobago, Myanmar, Tuvalu, British Virgin Islands, Nepal, Samoa, Grenada, Sri Lanka, Vanuatu, Jamaica, Thailand, St. Kitts and Nevis, Timor-Leste, St. Vincent and the Grenadines, Iran, Albania,Bolivia, Qatar, Serbia, El Salvador, Jordan, Oman, Botswana, Burundi, Cape Verde Islands, Comoro Islands, Ethiopia, Gabon, Guinea-Bissau, Madagascar, Mauritania, Mauritius, Mozambique, Rwanda, Senegal, Seychelles, Sierra Leone , Somalia, Tanzania, Togo, Tunisia, Uganda, Zimbabwe. कितने दिन में बनता है पासपोर्ट सामान्य पासपोर्ट के बनने में 10-20 दिन लग जाते हैं जबकि तत्काल पासपोर्ट 3 से 7 दिन में ही बन जाता है बनवा सकता है. कितने में बनेगा पासपोर्ट ऑनलाइन Passport अप्लाई फीस 3500 रुपये है. इसके अलावा 60 पेज पासपोर्ट बुकलेट के लिए 4000 रुपये फीस है कौन-कौन से Documents है जरूरी Age Proof Address Proof Identity Proof Pan Card Aadhar Card Passbook Latest Photo घर बैठे पासपोर्ट के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में mPassport सेवा ऐप डाउनलोड करें.
  • ऐप रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब अपने पास के पासपोर्ट ऑफिस का सेलेक्शन करें.
  • इसके बाद एक फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा.
  • उसमें सभी डीटेल्स भर दें.
  • इसके बाद आपके ईमेल एड्रेस पर एक वेरिफिकेशन लिंक आएगा.
  • उस लिंक पर जाकर अपने द्वारा बनाया गए पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • इसके बाद पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • इसके बाद होम पेज पर आपको Apply For Fresh Passport का ऑप्शन दिखेगा, वहां क्लिक करें.
  • अब अपॉइंटमेंट डेट फिक्स करें.
  • इसके बाद आपको कुछ दिन बाद पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

इस डायरेक्ट लिंक से भी कर सकते हैं अप्लाई-https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/online/gepOnlineApp