Aditya L1: स्पेस में भारत ने फिर झंडे गाड़े, अपनी मंजिल पर पहुंचा Aditya L1, पीएम मोदी ने दी बधाई
Solar Mission Aditya L1: भारत का पहला सौर मिशन आदित्य एल 1 अपनी मंजिल पर पहुंच गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसरो को बधाई दी है.
Solar Mission Aditya L1: चंद्रयान 3 की सफलता के बाद भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की है. भारत का पहला सोलर मिशन आदित्य एल 1 अपनी मंजिल में पहुंच गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसरो को बधाई दी है. अंतरिक्ष यान पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के ‘लैग्रेंज प्वाइंट 1’ (एल 1) के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में पहुंचा. आपको बता दें कि ‘एल1 प्वाइंट’ के चारों ओर प्रभामंडल कक्षा में उपग्रह से सूर्य को लगातार देखा जा सकता है.
Aditya L1 Mission: पीएम मोदी ने खास अंदाज में दी बधाई, कहा- 'मानवता की भलाई के लिए सीमाओं को करेंगे पार'
पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, 'भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की, देश की पहली सौर वेधशाला ‘आदित्य-एल1’ अपने गंतव्य तक पहुंची है. यह उपलब्धि सबसे जटिल अंतरिक्ष अभियानों को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है.मैं असाधारण उपलब्धि की सराहना करने में राष्ट्र के साथ शामिल हूं; हम मानवता की भलाई के लिये विज्ञान की नयी सीमाओं को पार करते रहेंगे.'' इसके अलावा पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है.
India creates yet another landmark. India’s first solar observatory Aditya-L1 reaches it’s destination. It is a testament to the relentless dedication of our scientists in realising among the most complex and intricate space missions. I join the nation in applauding this…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2024
Aditya L1 Mission: पृथ्वी से 15 लाख किमी दूर है एल 1, ग्रैविटी हो जाती है निष्क्रिय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ISRO के सौर मिशन आदित्य-L1 के हेलो ऑर्बिट में प्रवेश करने पर ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, "यह हमारे लिए बहुत संतुष्टिदायक है क्योंकि यह एक लंबी यात्रा का अंत है। लिफ्ट-ऑफ से लेकर अब तक 126 दिन बाद यह अंतिम बिंदु पर पहुंच गया है. इसलिए अंतिम बिंदु तक पहुंचना हमेशा एक चिंताजनक क्षण होता है, लेकिन हम इसके बारे में बहुत आश्वस्त थे। तो जैसा अनुमान लगाया गया था वैसा ही हुआ.' भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इससे पहले कहा था कि आदित्य एल-1 शनिवार को अपराह्न चार बजे एल1 प्वाइंट पर पहुंचेगा. एल1 प्वाइंट पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है और इस स्थान से सूर्य की दूरी भी 15 लाख किलोमीटर ही है. ‘एल1 प्वाइंट’ पृथ्वी और सूर्य के बीच की कुल दूरी का लगभग एक प्रतिशत है. ‘लैग्रेंज प्वाइंट’ वह क्षेत्र है जहां पृथ्वी और सूर्य के बीच गुरुत्वाकर्षण निष्क्रिय हो जाता है.
#WATCH | On ISRO's Solar Mission Aditya-L1 entering Halo Orbit, ISRO Chairman S Somanath says, "So it is very satisfying for us because it is the end of a long journey. 126 days from lift-off to now, it has reached the final point. So reaching the final point is always, an… pic.twitter.com/JsscqRAO9E
— ANI (@ANI) January 6, 2024
Aditya L1 Mission: दो सितंबर को श्रीहरिकोटा से किया था प्रक्षेपण, 63 मिनट 20 सेकंड में कक्षा में हुआ था स्थापित
इसरो के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी57) ने दो सितंबर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) के दूसरे प्रक्षेपण केंद्र से आदित्य-एल1 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था. पीएसएलवी ने 63 मिनट और 20 सेकंड की उड़ान के बाद उसने पृथ्वी की आसपास की अंडाकार कक्षा में आदित्य-एल1 को स्थापित किया था.
06:13 PM IST